IND vs ENG: भारतीय टीम के युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में बल्ले के साथ कमाल का प्रदर्शन किया है। गिल ने सीरीज में 4 शतक जड़कर धमाल मचाया है। कप्तान गिल हालांकि तीसरे टेस्ट में बल्ले के साथ प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। कुछ वैसा ही हाल उनका सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भी रहा है। केनिंग्टन ओवल की दोनों पारियों में फेल होने के बाद भी कप्तान शुभमन गिल ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
शुभमन गिल ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं। गिल ने टेस्ट क्रिकेट में 2647 रन तो वहीं वनडे में 2775 रन बनाए हैं। वहीं टी20आई में 578 रन जोड़े हैं। गिल ने ओवल टेस्ट की पहली पारी में 21 रन बनाए हैं, तो वहीं दूसरी पारी में सिर्फ 11 रन ही बनाए हैं। हालांकि उसके बाद भी उन्होंने ये आंकड़ा पार कर लिया है। गिल ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 754 रन बनाए हैं। इस सीरीज में गिल ने 3 शतक और 1 दोहरा शतक जड़ा है। हालांकि गिल ने एक भी अर्धशतक इस दौरे पर नहीं बनाया है। कप्तान ने हालांकि जरूरत के समय खुद को बतौर बल्लेबाज साबित किया है।
– 2647 runs in Tests.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 2, 2025
– 2775 runs in ODIs.
– 578 runs in T20Is.
6000* FOR SHUBMAN GILL IN INTERNATIONAL CRICKET 🇮🇳 pic.twitter.com/osKUUfJ9ut
बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए गिल
अगर कप्तान गिल इस पारी में 21 रन और बनाते, तो वो दिग्गज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ सकते थे। एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड गावस्कर के नाम दर्ज है। उन्होंने 774 रन बनाए थे। वहीं गिल इस सीरीज में 754 रन ही जोड़ सके। हालांकि इस सीरीज में कप्तान गिल को सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, उनके साथी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का साथ मिला है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम में नहीं फिर भी फील्डिंग में दिखाया दम, जानिए कौन हैं नाथन बार्नवेल?