IND vs ENG: भारतीय टीम केनिंग्टन ओवल टेस्ट के तीसरे दिन के बाद मैच में बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद मैच का पलड़ा इंग्लिश टीम की तरफ मुड़ गया है। इंग्लिश बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके मुकाबले में टीम इंडिया को पीछे छोड़ दिया। इस इंग्लिश बल्लेबाज ने पूरी सीरीज में टीम इंडिया को बहुत ज्यादा परेशान किया है। भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने खुद माना है कि एक इंग्लिश बल्लेबाज ने उनकी रातों की नींद हराम कर दी है।
भारतीय कोचिंग स्टाफ की नींद हुई हराम
इंग्लैंड की टीम एक समय 106 रनों पर 3 विकेट गंवा चुकी थी। उस समय हैरी ब्रूक और जो रूट के बीच 195 रनों की पार्टनरशिप हुई। जिसके कारण ही टीम इंडिया मुकाबले में पिछड़ रही है। जो रूट ने 105 रन तो वहीं हैरी ब्रूक ने 111 रनों की पारी खेली। रूट ने इस सीरीज में टीम इंडिया को कई बार परेशान किया है। जिसके कारण ही भारतीय टीम मैनेजमेंट के होश उड़ गए हैं। खुद भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जो रूट ने हमारी रातों की नींद उड़ा दी है। तो हाँ, जब हमने उसे आउट किया तो मैं बहुत खुश था।’
Morne Morkel said, "Very happy that Mohammed Siraj is getting recognition that he deserves. There were talks with him before the game, but he was the first to say he would play". (Press).
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 4, 2025
– SIRAJ IS A TRUE GEM CRICKETER. 🫡❤️ pic.twitter.com/G4I73dESCQ
सिराज की तारीफ में भी बोले मोर्ने मोर्केल
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस टेस्ट सीरीज में बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। जिसके कारण ही सभी उनकी बहुत ज्यादा तारीफ कर रहे हैं। सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही नहीं बल्कि इंग्लिश दिग्गज जो रूट ने भी सिराज की तारीफ की है। गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि मोहम्मद सिराज को वह पहचान मिल रही है जिसके वह हकदार हैं। मैच से पहले उनसे बातचीत हुई थी, लेकिन उन्होंने सबसे पहले कहा कि वह खेलेंगे।’
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारतीय टीम ही नहीं इंग्लिश प्लेयर भी मोहम्मद सिराज के आगे हुआ नतमस्तक, दिग्गज बना सिराज का फैन