IND vs ENG: केनिंग्टन ओवल टेस्ट की पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट हासिल किया तो वहीं दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लिया। जिसके कारण ही टीम इंडिया की जीत के बाद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। ओवल टेस्ट के बाद फैंस, दिग्गज खिलाड़ी और मौजूदा खिलाड़ी सभी सिराज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस बीच सिराज को इस भारतीय खिलाड़ी की कमी खल रही है। जीत के बाद सिराज इस भारतीय खिलाड़ी से गले मिलना चाहते थे।
मोहम्मद सिराज को खली इस खिलाड़ी की कमी
ओवल टेस्ट मैच में जीत के बाद मोहम्मद सिराज ने अपने प्रदर्शन को लेकर खुलकर बात की है। हालांकि उसके साथ ही सिराज को अपने सीनियर जसप्रीत बुमराह की भी खल रही थी। पोस्ट मैच में सिराज ने कहा, ‘मुझे जस्सी भाई की कमी खली, उनकी मौजूदगी का अलग अहसास है। मुझे खुद पर और जस्सी भाई पर विश्वास है।’ बुमराह आखिरी टेस्ट मैच से पहले वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण टीम से अलग हो गए थे। जिसके कारण ही वो जीत के बाद टीम के साथ नहीं नजर आए। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सिराज ने सभी 5 टेस्ट मैच खेले, वहीं बुमराह ने 3 टेस्ट मैच में हिस्सा लिया।
Mohammed Siraj said, "I missed Jassi bhai, his presence is different. I believe in myself and Jassi bhai". pic.twitter.com/l0uybBPi3B
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 5, 2025
सिराज ने की बुमराह के रिकॉर्ड की बराबरी
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज ने कुल 23 विकेट अपने नाम किया है। वहीं साल 2020-21 की सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने भी 23 विकेट अपने नाम किया था। इस सीरीज में बुमराह ने 3 मैच में 14 विकेट हासिल किए हैं। इन दोनों की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। जिसके कारण ही वो टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह और सिराज की जोड़ी अब वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में एक साथ नजर आ सकती है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या है मोहम्मद सिराज के फिटनेस का राज? भाई ने डाइट प्लान पर किया बड़ा खुलासा