IND vs ENG: भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट मैच में आसानी से जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही थी, लेकिन आखिरी दिन खराब प्रदर्शन के कारण मुकाबला 22 रनों से हार गई। जीता हुआ मुकाबला हारने के कारण दिग्गज टीम इंडिया की आलोचना कर रहे हैं। बल्लेबाजों ने मुकाबले के आखिरी दिन बहुत ज्यादा निराश किया। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी इस हार पर खुलकर बोले हैं। उन्होंने टीम के कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निराशा जताई है।
सौरव गांगुली लॉर्ड्स टेस्ट हार के हुए निराश
चौथी पारी में टीम इंडिया 193 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी। जिसके बारे में पूछे जाने पर पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘भारत ने जिस तरह से इस सीरीज में बैटिंग की उससे थोड़ी निराशा हुई। उन्हें 190 का लक्ष्य हासिल करना चाहिए था। जब आप (रवींद्र) जडेजा को लड़ते और रन बनाते, इस टीम की बैटिंग क्वालिटी को देखते हैं तो वे मुझसे ज्यादा निराश होंगे यह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2-1 से आगे होने का मौका था। मुझे लगता है कि ड्रेसिंग रूम में जिस तरह के बल्लेबाज थे उन्हें देखते हुए वे 190 तक नहीं पहुंचने पर निराश होंगे। अगर टॉप ऑर्डर से थोड़ी भी लड़ाई होती तो मैच भारत की मुट्ठी में होता।’
“लॉर्ड्स में मिली हार से मैं थोड़ा निराश हूँ”
◆ पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा #SouravGanguly | Ganguly | #LordsTest pic.twitter.com/ISivMwFczR
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) July 16, 2025
रवींद्र जडेजा को लेकर भी बोले दादा
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा की तारीफ करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, ‘जडेजा शानदार रहा, वह जब तक इस तरह की बैटिंग और प्रदर्शन कर रहा है तब तक उसे खेलते रहना चाहिए। वह लंबे समय से खेल रहा है। उसने 80 के करीब टेस्ट खेले हैं और 200 से ज्यादा वनडे खेल चुका है। आप उसे बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग करते हुए देखते हैं। वह खास खिलाड़ी है और उसकी बल्लेबाजी अनुभव के साथ वाकई में सुधरी है। वह स्पेशल खिलाड़ी है और टीम का अहम हिस्सा है।’
ये भी पढ़ें: वनडे फॉर्मेट के क्या सभी मुकाबले खेलेंगे विराट-रोहित? BCCI का दोनों खिलाड़ियों के खेलने पर आया जवाब