---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: ओवल टेस्ट ने रच दिया इतिहास, 13 मिलियन फैंस ने देखा सीरीज का आखिरी दिन  

IND vs ENG: केनिंग्टन ओवल टेस्ट ने इतिहास रच दिया है। इस मुकाबले का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोला है। खासकर आखिरी दिन तो सभी फैंस ने इस मैच को देखा था। जिसके कारण ही व्यूअरशिप में जिओहॉटस्टार ने अब एक नया कीर्तिमान बना दिया है। 

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Aug 12, 2025 14:18
Oval Test
Oval Test

IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में टीम इंडिया और इंग्लैंड का प्रदर्शन अच्छा रहा था। जिसके कारण ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिले थे। खासकर सीरीज का आखिरी मुकाबला बेहद मजेदार था। अब खबरें आ रही हैं कि केनिंग्टन ओवल टेस्ट ने इतिहास रच दिया है। इस मुकाबले का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोला है। खासकर आखिरी दिन तो सभी फैंस ने इस मैच को देखा था। जिसके कारण ही व्यूअरशिप में जिओहॉटस्टार ने अब एक नया कीर्तिमान बना दिया है। 

ओवल टेस्ट में बना एक बड़ा कीर्तिमान 

केनिंग्टन ओवल टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए था, वहीं इंग्लिश टीम को 35 रन बनाने थे। खबरों के मुताबिक इस दिन 13 मिलियन लोगों ने बचा हुआ मुकाबला देखा था। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किसी टेस्ट मैच को देखने वालों की ये सबसे बड़ी संख्या है। इस टेस्ट सीरीज को भी बड़ी सफलता मिली है। सिर्फ ओवल टेस्ट ही नहीं, किसी टेस्ट सीरीज का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा व्यूअरशिप इसी दौरे को मिली है। वहीं ओवल टेस्ट डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखा गया टेस्ट मैच बन गया है। वहीं जिओहॉटस्टार पर 170 मिलियन से अधिक व्यूअरशिप इस सीरीज से मिली है। 

---विज्ञापन---

जिओहॉटस्टार की हुई बल्ले-बल्ले 

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस सीरीज को 65 बिलियन का वॉट टाइम मिला है। एक टेस्ट सीरीज का ऐसे नंबर लाना दोनों टीमों के लिए बड़ी उपलब्धि है। भले ही सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई, लेकिन भारतीय टीम ने थोड़ा बेहतर खेल दिखाया। टीम इंडिया के लिए जहां मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन किया तो वहीं इंग्लिश टीम के लिए कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट ने प्रभावित किया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में तोड़ा विराट कोहली का महारिकॉर्ड, खास लिस्ट में बनाई जगह

First published on: Aug 12, 2025 02:18 PM

संबंधित खबरें