IND vs ENG Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। भारतीय टीम में बूम-बूम बुमराह की वापसी हुई है। वहीं, चार साल के लंबे इंतजार के बाद जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड की टेस्ट टीम में लौटे हैं। एजबेस्टन में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंग्रेजों को 336 रनों से रौंद डाला था।
🚨 Toss and Team Update 🚨
---विज्ञापन---England win the toss and elect to bat in the 3rd Test.
Jasprit Bumrah is back in the eleven 🙌
---विज्ञापन---Updates ▶️ https://t.co/X4xIDiSmBg#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/uulWRWPOaU
— BCCI (@BCCI) July 10, 2025
बुमराह की हुई वापसी
लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। दूसरे टेस्ट में आराम के बाद जसप्रीत बुमराह टीम में लौट आए हैं। बुमराह के आने से भारतीय बॉलिंग अटैक अब और भी मजबूत नजर आ रहा है। जस्सी के टीम में आने पर प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ा है। कृष्णा ने पहले और दूसरे दोनों ही टेस्ट में दिल खोलकर रन लुटाए थे। भारतीय टीम तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी है। बुमराह का साथ आकाशदीप और मोहम्मद सिराज देते हुए नजर आएंगे। रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम में रखा गया है।
4 साल बाद आर्चर का कमबैक
इंग्लिश टीम ने भी अपने प्लेइंग 11 में एक चेंज किया है। जोफ्रा आर्चर की चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। आर्चर को जोश टंग की जगह पर टीम में जगह दी गई है। आर्चर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में खेला था। लॉर्ड्स के मैदान पर आर्चर अपनी रफ्तार के दम पर भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रार्डन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।