---विज्ञापन---

क्रिकेट

Video: जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में इमोशनल हो गए थे हेड कोच गौतम गंभीर, BCCI की पोस्ट में हुआ खुलासा 

IND vs ENG: ओवल टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम का सेलिब्रेशन देखने लायक था। अब बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर बेहद इमोशनल नजर आ रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Aditya Updated: Aug 5, 2025 08:41
Head Coach Gautam Gambhir
Head Coach Gautam Gambhir

IND vs ENG: केनिंग्टन ओवल लंदन में टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लिश टीम को 6 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 2-2 की बराबरी पर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को खत्म किया। सीरीज में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी पीछे चल रही थी। ऐसे में ओवल टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम का सेलिब्रेशन देखने लायक था। अब बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर बेहद इमोशनल नजर आ रहे हैं। 

हेड कोच गौतम गंभीर हो गए इमोशनल 

जब से गौतम गंभीर हेड कोच बने हैं, तब से टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ जीतने के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। जिसके कारण ही टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी। लंबे इंतजार के बाद अब युवा खिलाड़ियों वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड की सरजमीं पर जाकर टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराया है। जैसे ही मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन का विकेट गिराया तो गंभीर बेहद इमोशनल नजर आए। उन्होंने पहले आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया, फिर वो मोर्ने मोर्केल के गले लग गए। 

---विज्ञापन---

टीम इंडिया में नजर आ रहा है बदलाव 

जिस अंदाज में टीम इंडिया ने इस सीरीज में खेला है, उससे नजर आ रहा है कि भविष्य में शुभमन गिल की टीम और भी कई कमाल करने वाली है। बिना रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के खेल रही टीम इंडिया ने दिखा दिया की बदलाव के दौर में भी वो कमजोर नहीं है। गौतम गंभीर बतौर हेड कोच अब वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीम को घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज हराना चाहेंगे। जिससे वो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में और भी बेहतर कर सके। 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Video: जीत के बाद खुलकर नाचते-गाते नजर आए सुनील गावस्कर, मैदान पर ही मनाया जश्न

First published on: Aug 05, 2025 08:41 AM

संबंधित खबरें