IND vs ENG: भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसके कारण ही लॉर्ड्स टेस्ट मैच में गिल से बड़ी उम्मीद थी। कप्तान शुभमन गिल दोनों ही पारियों में बुरी तरह से फेल हो गए। जिसके कारण ही टीम इंडिया फिलहाल मुश्किल स्थिति में नजर आ रही है। फेल होने के बाद भी कप्तान शुभमन गिल ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ उन्होंने दिग्गज राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ दिया है।
शुभमन गिल के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड
लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में शुभमन गिल सिर्फ 16 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। जिसके बाद दूसरी पारी में वापसी की उम्मीद थी, लेकिन वहां भी गिल सिर्फ 6 रन ही जोड़ सके। इस प्रदर्शन के बाद भी कप्तान शुभमन गिल ने राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इंग्लैंड में खेली गई किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब शुभमन गिल के नाम दर्ज हो गया है। शुभमन गिल ने इस सीरीज में अब तक 3 मैचों की 6 पारियों में 607 रन बनाए हैं। साल 2002 में राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड दौरे पर 602 रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर विराट कोहली नजर आ रहे हैं, जिन्होंने साल 2018 में 593 रन इंग्लैंड दौरे पर बनाए थे।
🚨 SHUBMAN GILL OVER-TAKES RAHUL DRAVID 🚨
– Gill has the most runs by an Indian in England in a Single Test series 🤯
---विज्ञापन---Record Broken after 23 Years…!!! pic.twitter.com/nJNnyipBaY
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 13, 2025
पहले 2 टेस्ट में चमके थे कप्तान गिल
लीड्स टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने पहली पारी में 147 रनों की बेहद अहम पारी खेली थी। हालांकि दूसरी पारी में गिल सिर्फ 8 रन ही बना पाए थे। बर्मिंघम टेस्ट मैच में गिल ने और बड़ी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली और पहली पारी में 269 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में 161 रन भी गिल ने जोड़े थे। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में फेल होने के बाद अब कप्तान गिल मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में दमदार कमबैक करना चाहेंगे। जिससे वो टीम इंडिया को सीरीज में बेहतर स्थिति में पहुंचा सके।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे दिन इन 4 ने टीम इंडिया का करवाया ‘बंटाधार’, लॉर्ड्स में फंसा मैच