IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया. वहीं युवा शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे की भी कप्तानी सौंपी. हिटमैन अब सिर्फ सलामी बल्लेबाज के तौर पर ही खेलते हुए नजर आने वाले हैं. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की चर्चा चल रही थी. जिस पर अब पर्थ वनडे से पहले कप्तान शुभमन गिल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. रोहित शर्मा के साथ रिश्ते पर भी खुलकर बोले हैं.
रोहित शर्मा के साथ रिश्ते पर बोले शुभमन गिल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. इसी मुकाबले से रोहित शर्मा और विराट कोहली भी ब्लू जर्सी में लगभग 7 महीने के बाद वापसी करने वाले हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये वनडे सीरीज बेहद अहम होने वाली है.
इस मुकाबले से पहले ट्रॉफी अनावरण के लिए कप्तान शुभमन गिल आए और इसी दौरान प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा, ‘बाहर जो कहानी चल रही है वह अलग है लेकिन अब हमारे रिश्ते में कोई अंतर नहीं है. हम जैसे पहले हुआ करते थे वैसे ही हैं, सब कुछ वैसा ही है. वह बहुत मदद करते हैं. अगर उनके वर्षों के अनुभव के बाद कोई नई बात पता चलती है, तो वह मुझे बताते हैं और अगर मुझे उनसे कुछ पूछना होता है, तो मैं जाकर उनसे पूछता हूं और उनकी राय पूछता हूं, और पूछता हूं कि ऐसी स्थिति में उन्होंने क्या किया होता. मुझे सभी के विचार जानना पसंद है, और फिर खेल की अपनी समझ के आधार पर अंतिम निर्णय लेना पसंद है.’
SHUBMAN GILL ABOUT THE RELATIONSHIP WITH ROHIT SHARMA: [Star Sports]
"The narrative that is going on outside is different but there is nothing different in our relationship now. We are just like how we used to be before, everything is the same. He is very helpful. If there is… pic.twitter.com/21F8kwn0Mo---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) October 18, 2025
हिटमैन-किंग को लेकर बोले कप्तान गिल
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली अब शुभमन गिल की कप्तानी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. जिसके बारे में बात करते हुए भारतीय टीम के नए वनडे कप्तान गिल ने कहा, ‘जब मैं बच्चा था, तो मैं विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को अपना आदर्श मानता था. वे जिस तरह का खेल खेलते थे और उनमें जो भूख थी, उससे मुझे प्रेरणा मिलती थी. खेल के ऐसे दिग्गजों का नेतृत्व करना और उनसे सीखना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है.’
ये भी पढ़ें: Pakistan-Afghanistan War 2025: कौन हैं अफगानिस्तान के वो 3 खिलाड़ी? जिनकी पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक में हुई मौत