---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs AUS: ‘जहां मैटर बड़े होते हैं’, वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली की तारीफ में पढ़े कसीदे

Virender Sehwag Praised Virat Kohli IND vs AUS: वीरेंद्र सहवाग ने अनोखे अंदाज में किंग कोहली को शानदार पारी की बधाई दी।

Author Published By : Pushpendra Sharma Updated: Oct 9, 2023 00:09
IND vs AUS: Jahan Matter Bade Hote Hain...Virender Sehwag Praised Virat Kohli
IND vs AUS: Virender Sehwag Praised Virat Kohli

Virender Sehwag Praised Virat Kohli IND vs AUS: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में अपना आगाज धमाकेदार अंदाज में किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर ढेर करने के बाद भारत के चेज मास्टर विराट कोहली ने टीम इंडिया को मुश्किल हालात में संभाला।

किंग कोहली ने 85 रन की धमाकेदार पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने 97 रनों की शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम को अपने पहले मैच में जीत दिलाई। भले ही कोहली शतक से चूक गए हों, लेकिन उनकी बेहतरीन पारी ने करोड़ों दिलों पर राज कर लिया। उन्हीं में से एक भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी रहे।

---विज्ञापन---

जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां किंग कोहली खड़े होते हैं

सहवाग ने अनोखे अंदाज में किंग कोहली को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा- ”जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां किंग कोहली खड़े होते हैं, क्लास पारी।” कोहली को 38वें ओवर में जोश हेजलवुड ने शिकार बनाया।

ओवर की चौथी गेंद पर मार्नस लाबुशेन ने कोहली का कैच पकड़ा। विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान 116 गेंदें खेलीं और 6 चौके लगाए। वहीं इस मैच में रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर डक पर आउट हुए। हार्दिक पांड्या ने 8 गेंदों में 11 रन जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: ICC ने Jarvo पर लिया बड़ा एक्शन, अब किसी भी मैच में नहीं आएगा नजर

अब 11 अक्टूबर को होगा मुकाबला

अब टीम इंडिया 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला करेगी। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा। इसका आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया जीत की लय को कितना बरकरार रखती है।

यह भी पढ़ें:- IND vs AUS: कोहली ने लगाई चीते जैसी छलांग, एक कैच लपककर विश्व कप में रच दिया इतिहास, देखें वीडियो

First published on: Oct 09, 2023 12:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.