ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. कप्तान मिचेल मार्श 41 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 15.5 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 92 रन बना लिए हैं.
IND vs AUS 3rd ODI Live Cricket Match and Score Updates: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आज वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. 2-0 से सीरीज हार चुकी टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज करके शर्मनाक क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी. बतौर कप्तान अपनी पहली वनडे सीरीज खेल रहे शुभमन गिल जीत के साथ अंत करना चाहेंगे. वहीं पहले 2 मैचों में बुरी तरह से फेल हुए विराट कोहली पर भी फैंस की नजरें टिकी हुई हैं. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
नीचे पढ़ें मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट…
IND vs AUS Where to Watch Live Streaming
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये तीसरा वनडे मुकाबला फैंस जिओहॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. जहां पर हिंदी और इंग्लिश के साथ ही साथ कई और भारतीय भाषाओं में इस मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं. फ्री में इस मुकाबले को कहां देखें.. इस सवाल का जवाब पाने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ें…
IND vs AUS Playing 11
ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
भारत- रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढ़ें: AUS vs IND: बल्लेबाजों का होगा बोलबाला या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, जानिए सिडनी में किसकी बोलेगी तूती
IND vs AUS: Australia Leading Series 2-0
भारतीय टीम पहला बारिश से बाधित मैच डकवर्थ लुईस नियम के कारण 7 विकेट से हार गई. पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में शुभमन गिल की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के साथ निराश किया. जिसके बाद एडिलेड ओवल में भारत ने गेंदबाजी अच्छी की, लेकिन बल्लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन किया. जहां पर 2 विकेट से भारत को हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय बल्लेबाजों को तीसरे मैच में अपनी जिम्मेदारी समझकर खेलना होगा.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS सीरीज में क्या है ICC का नया Wide Ball Rule? जानें बल्लेबाज या गेंदबाज किसे होगा फायदा
ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है. ट्रेविड हेड 25 गेंदों में 29 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने हैं. सिराज की गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार कैच पकड़ा. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 10 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर 63 रन बना लिए हैं.
टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को अच्छी शुरुआत मिली है. 5 ओवर में टीम ने बिना विकेट गंवाए 26 रन बना लिए हैं. ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श दोनों ही बहुत ही अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.
टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड बल्लेबाजी करने उतरे हैं. भारत के लिए पहला ओवर मोहम्मद सिराज कर रहे हैं.
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लगातार तीसरे मैच में टॉस जीत लिया है. मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमों ने प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव किया है.
पर्थ में बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया था, हालांकि एडिलेड में ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला था. अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं सिडनी में बारिश फैंस का मजा खराब ना कर दें.
इस मुकाबले के दौरान मौसम का हाल यहां पढ़ें:AUS vs IND: सिडनी में होगी झमाझम बारिश? जानिए तीसरे वनडे में कैसे करवट लेगा मौसम
पर्थ और एडिलेड में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटने वाले विराट कोहली पर अब सभी की नजरें रहने वाली है. कोहली सिडनी में धमाकेदार प्रदर्शन करके लय में वापसी करने का पूरा प्रयास करेंगे. इसी के साथ वो अपने आलोचको को भी करारा जवाब देना चाहेंगे.
सीरीज में 2-0 से हार चुकी टीम इंडिया के पास सिडनी में जीत दर्ज करके सम्मान बचाने का अच्छा मौका होगा. अपनी पहली सीरीज में ही वनडे कप्तान शुभमन गिल शर्मनाक क्लीन स्वीप से बचना चाहेंगे.










