भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन और विराट कोहली ने नाबाद 74 रन बनाकर सिडनी में धमाकेदार जीत दिलाई है. ऑस्ट्रेलिया ये मुकाबला 9 विकेट से हार गया, लेकिन सीरीज को 2-1 से जीत चुका है.
IND vs AUS 3rd ODI Highlights: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आज वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया. सीरीज में 2-0 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने इस फैसले को गलत साबित करते हुए सिर्फ 236 रनों ही पर रोक दिया. जिसके बाद टीम इंडिया ने मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया. दिग्गज विराट कोहली और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी खेलकर मैच भारत को जिता दिया.
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हुए बुरी तरह से फेल
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को अच्छी शुरुआत मिली. कप्तान मिचेल मार्श ने 41 रन बनाए तो वहीं ट्रेविस हेड ने 29 रनों की पारी खेली. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे मैथ्यू शॉर्ट ने 30 रन बनाए. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे मैट रेनशॉ ने भी 56 रनों की पारी खेली. हालांकि इसके बाद अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके. जिसके कारण ही ऑस्ट्रेलिया की टीम 46.4 में सभी विकेट गंवाकर 236 रन ही बनाए. टीम इंडिया के लिए हर्षित राणा ने 4 विकेट अपने नाम किया. वहीं वाशिंगटन सुंदर ने भी 2 विकेट हासिल किया. अन्य गेंदबाजों ने भी बहुत ही बेहतर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: AUS vs IND: बल्लेबाजों का होगा बोलबाला या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, जानिए सिडनी में किसकी बोलेगी तूती
रो-को ने दिलाई शानदार जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 125 गेंदों में नाबाद 121 रन बनाए. जिसमें 13 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. कप्तान शुभमन गिल ने 24 रनों छोटी पारी खेली. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे दिग्गज विराट कोहली ने 81 गेंदों में नाबाद 74 रनों की पारी खेली. रो-को की धमाकेदार पारी के कारण भारत 39वें ओवर में 9 विकेट से मैच जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र विकेट जोश हेजलवुड ने लिया.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS सीरीज में क्या है ICC का नया Wide Ball Rule? जानें बल्लेबाज या गेंदबाज किसे होगा फायदा
पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा धमाकेदार शतक जड़ने के बाद और आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके कारण ही आउट होने से वो बाल-बाल बचे हैं. जोश हेजलवुड ने उनका आसान का कैच 108 रनों पर ही छोड़ दिया है.
सुपरस्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने सिडनी में कमाल की बल्लेबाजी करके टीम इंडिया को जीत के बहुत ही करीब पहुंचा दिया है. 35 ओवर के बाद भारत ने 1 विकेट गंवाकर 205 रन बना लिए हैं. जीत के लिए अब उन्हें 32 रनों की ही जरूरत है.
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सिडनी में धमाकेदार शतक ठोका है. हिटमैन ने 105 गेंदों में शतक जड़ा है. टीम इंडिया ने 33 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए हैं. जीत के लिए अब सिर्फ 37 रनों की ही जरूरत है.
भारतीय टीम के किंग विराट कोहली ने बैक टू बैक डक बनाने के बाद सिडनी में शानदार अर्धशतक ठोका है. कोहली ने 56 गेंदों में पचासा जड़कर आलोचकों को जवाब दे दिया है. इसी के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 100 रनों की पार्टनरशिप हो गई है.
भारतीय टीम के दोनों सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं. विराट कोहली 40 रन तो वहीं रोहित शर्मा 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 25 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं. जीत के लिए अब सिर्फ 92 रन ही चाहिए.
भारतीय टीम के सुपरस्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बैक टू बैक दूसरे मैच में अर्धशतक ठोका है. रोहित ने 63 गेंदों में पचासा बनाया. जिस अंदाज में हिटमैन और किंग बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे भारत की जीत बेहद करीब नजर आ रही है.
भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करके 16वें ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. विराट कोहली 22 रन को वहीं रोहित शर्मा 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को अब जीत के लिए 135 रनों की जरूरत है.
शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद जब विराट कोहली क्रीज पर उतरे तो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उनका धमाकेदार स्वागत हुआ है. पूरा स्टेडियम खड़ा होकर किंग के लिए तालियां बजा रहा था.
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल 24 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने हैं. टीम इंडिया ने 11 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा अब क्रीज पर नजर आ रहे हैं.
भारतीय टीम के नाम बल्लेबाजी के दौरान पावरप्ले रहा है. टीम इंडिया ने 10 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 68 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 31 रन तो वहीं कप्तान गिल 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. पहले दोनों मैच में भारत की बल्लेबाजी फेल हुई थी.
भारतीय टीम को सिडनी में बहुत ही अच्छी शुरुआत मिली है. टीम इंडिया ने 5 ओवरों के बाद बिना विकेट गंवाए 22 रन बना लिए हैं. जिसमें से 16 रन रोहित शर्मा ने बनाया है. हिटमैन पिछले मैच की तरह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
सिडनी वनडे मैच में टीम इंडिया 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी है. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारत के लिए क्रीज पर उतरे हैं, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर मिचेल स्टार्क डाल रहे हैं.
टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 46.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 236 रन ही बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैट रेनशॉ ने 56 रनों की अहम पारी खेली. टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 4 विकेट अपने नाम किया.
भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पिछले मैच के हीरो कूपर कोनोली को पवेलियन भेज दिया. कोनोली 23 रन बनाकर राणा की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमा बैठे.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की बहुत ही खराब शुरुआत मिली थी. जिसके बाद कमबैक करते हुए कृष्णा ने नाथन एलिस को 16 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 44 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 223 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी अब पूरी तरह से लड़खड़ा गई है. कुलदीप यादव ने मिचेल स्टार्क को 2 रनों पर ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. टीम ने 39 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मिचेल ओवेन के रुप में छठा विकेट गंवा दिया है. ओवेन को 1 रनों के स्कोर पर हर्षित राणा ने पवेलियन भेजा. रोहित शर्मा ने शानदार कैच पकड़ा. ऑस्ट्रेलियन टीम ने 38 ओवरों के बाद 6 विकेट गंवाकर 199 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5वां विकेट गंवा दिया है. सेट बल्लेबाज मैट रेनशॉ 56 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने. ऑस्ट्रेलियन टीम ने 36.3 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 195 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के पास कमबैक का अच्छा मौका है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एलेक्स कैरी के रुप में चौथा विकेट गंवा दिया है. कैरी 24 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने. उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने बहुत ही शानदार कैच पकड़ा, लेकिन इसी के साथ वो इंजर्ड भी हो गए. उनकी इंजरी ने भारतीय टीम की परेशानी भी बढ़ा दी है.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जड़ा है. रेनशॉ 51 रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं. मैट रेनशॉ ने तीनों ही मैचों में छोटी-छोटी लेकिन अहम पारियां खेली है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिडनी वनडे में धमाकेदार कमबैक किया है. 32 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं. मैट रेनशॉ 43 रनों की पारी खेलकर मैदान पर टिके हुए हैं.
भारतीय टीम ने सिडनी में कमबैक कर लिया है. विराट कोहली ने वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट का शानदार कैच पकड़ा. पिछले मैच के हीरो शॉर्ट सिर्फ 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 23 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट गंवाकर 124 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. 20 ओवर के बाद टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं. मैथ्यू शॉर्ट और मैट रेनशॉ दोनों ही अच्छी लय में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया को विकेट चटका कर मैच में वापसी करनी होगी.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. कप्तान मिचेल मार्श 41 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 15.5 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 92 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है. ट्रेविड हेड 25 गेंदों में 29 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने हैं. सिराज की गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार कैच पकड़ा. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 10 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर 63 रन बना लिए हैं.
टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को अच्छी शुरुआत मिली है. 5 ओवर में टीम ने बिना विकेट गंवाए 26 रन बना लिए हैं. ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श दोनों ही बहुत ही अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.
टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड बल्लेबाजी करने उतरे हैं. भारत के लिए पहला ओवर मोहम्मद सिराज कर रहे हैं.
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लगातार तीसरे मैच में टॉस जीत लिया है. मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमों ने प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव किया है.
पर्थ में बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया था, हालांकि एडिलेड में ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला था. अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं सिडनी में बारिश फैंस का मजा खराब ना कर दें.
इस मुकाबले के दौरान मौसम का हाल यहां पढ़ें:AUS vs IND: सिडनी में होगी झमाझम बारिश? जानिए तीसरे वनडे में कैसे करवट लेगा मौसम
पर्थ और एडिलेड में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटने वाले विराट कोहली पर अब सभी की नजरें रहने वाली है. कोहली सिडनी में धमाकेदार प्रदर्शन करके लय में वापसी करने का पूरा प्रयास करेंगे. इसी के साथ वो अपने आलोचको को भी करारा जवाब देना चाहेंगे.
सीरीज में 2-0 से हार चुकी टीम इंडिया के पास सिडनी में जीत दर्ज करके सम्मान बचाने का अच्छा मौका होगा. अपनी पहली सीरीज में ही वनडे कप्तान शुभमन गिल शर्मनाक क्लीन स्वीप से बचना चाहेंगे.










