IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ और एडिलेड वनडे मैच में फेल होने के बाद हर्षित राणा को बाहर करने की मांग उठने लगी थी. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के इस फैसले को भी फैंस ने निशाने पर लिया था. इन आलोचकों को करारा जवाब देते हुए हर्षित राणा ने सिडनी वनडे मैच में 4 विकेट अपने नाम किया. इस शानदार प्रदर्शन के बाद राणा के कोच ने बड़ा खुलासा किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को बड़ी वार्निंग दी थी.
गौतम गंभीर ने दी थी हर्षित राणा को वार्निंग
पहले दोनों मैच के बाद गौतम गंभीर तेज गेंदबाज हर्षित राणा के प्रदर्शन से खुश नहीं थे. जिसके कारण ही सिडनी वनडे मैच से पहले उन्होंने राणा से बात की. जिसके बारे में बात करते हुए हर्षित के कोच श्रवण कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, ‘उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि वो अपने प्रदर्शन से बाहरी शोर को बंद करना चाहते हैं. मैंने बस कहा, ‘खुद पर भरोसा रखो.’ मुझे पता है कि कुछ क्रिकेटर कहते हैं कि वो गंभीर के करीब हैं, लेकिन गंभीर प्रतिभा को पहचानना जानते हैं और उनका समर्थन करते हैं. उन्होंने कई क्रिकेटरों का समर्थन किया है और उन्होंने अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने हर्षित को बुरी तरह डांटा भी था. उन्होंने उससे सीधे कहा था, ‘परफ़ॉर्म करो, वरना बाहर बिठा दूँगा.’ वो चाहे जो भी हो, सबको साफ संदेश देते हैं.’
Harshit Rana silenced every critic today with a stunning spell of 8.4 overs, 39 runs, and 4 wickets. 🔥
— Pacckup (@pacckup) October 25, 2025
He proved Gautam Gambhir’s trust was never misplaced, showing his true potential at such a young age. 💪🏏#HarshitRana #TeamIndia #GautamGambhir #YoungTalent #Cricket pic.twitter.com/AY9HedgIKg
ये भी पढ़ें: रो-को के भविष्य पर कप्तान शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान, बताया विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं?
के श्रीकांत के बयान पर भी कोच ने दिया जवाब
विश्व कप विजेता खिलाड़ी के श्रीकांत ने हर्षित राणा पर भी सवाल खड़ा किया था. राणा के बचपन के कोच श्रवण कुमार ने उनको जवाब देते हुए कहा, ‘पहले कृष्णमाचारी श्रीकांत ने इस बच्चे का मामला उठाया. रिटायरमेंट के बाद, क्रिकेटरों ने कमाई के लिए अपने यूट्यूब चैनल शुरू किए हैं, लेकिन कृपया किसी भी ऐसे बच्चे की जांच-पड़ताल न करें जिसने अभी-अभी शुरुआत की है. उन्हें मार्गदर्शन देने, डांटने का अधिकार है, लेकिन कृपया अपने यूट्यूब चैनल की दृश्यता के लिए कुछ न कहें.’
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को जीत के बाद लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी लगभग 3 हफ्ते के लिए हुआ क्रिकेट से दूर










