IND U19 vs BAN U19: इंडिया अंडर19 क्रिकेट टीम और बांग्लादेश अंडर19 क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 का 7वां मुकाबला खेला जा रहा है. जहां पर बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया की बेहद खराब शुरुआत हुई, लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने एक छोर संभाला है. इसी के साथ सूर्यवंशी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है.
वैभव सूर्यवंशी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
इंडिया अंडर19 क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 4 रन बनाते ही किंग विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. किंग कोहली ने 28 मैचों की 25 पारियों में 46.47 की औसत से 978 रन बनाए थे. जिसमें उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक जड़े थे. वैभव सूर्यवंशी ने अपने यूथ वनडे करियर की 20वीं पारी में ही 51.31 से भी ज्यादा की औसत से 1 हजार से ज्यादा रन बना दिए हैं. इस मुकाबले से पहले वैभव के नाम यूथ वनडे में 975 रन दर्ज थे. खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी की पारी जारी है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के फैंस और मैनेजमेंट दोनों की उम्मीदें वैभव पर टिकी हुई हैं. वो इस टूर्नामेंट में कई और बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.
Most runs in YODIs for India
— Kaushik (@kaushiktweetz) January 17, 2026
1404 runs – Vijay Zol
1386 runs – Yashasvi Jaiswal
1316 runs – Tanmay Srivastava
1149 runs – Unmukt Chand
1149 runs – Shubman Gill
1080 runs – Sarfaraz Khan
1001 runs* – Vaibhav Suryavanshi
ये भी पढ़ें: BBL में बाबर आजम की हुई घनघोर ‘बेइज्जती’, स्टीव स्मिथ की इस हरकत पर भड़का स्टार खिलाड़ी
इस खास लिस्ट में शामिल हुए सूर्यवंशी
14 साल के वैभव सूर्यवंशी यूथ वनडे में हजार रन बनाने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर विजय जोल नजर आ रहे हैं. जोल ने 1404 रन यूथ वनडे में बनाए थे. लिस्ट में दूसरे नंबर पर वैभव सूर्यवंशी 1386 रनों के साथ नजर आ रहे हैं. तीसरे नंबर पर तन्मय श्रीवास्तव 1316 रनों के साथ तो वहीं चौथे नंबर पर मौजूद उन्मुक्त चंद 1149 रनों के साथ नजर आ रहे हैं. लिस्ट में नंबर 5 पर मौजूद शुभमन गिल के नाम भी 1149 रन ही दर्ज हैं. छठे स्थान पर मौजूद सरफराज खान के नाम 1080 रन हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: इंदौर के ‘किंग’हैं शुभमन गिल, करो या मरो मैच में बचाएंगे टीम इंडिया की लाज!










