India A vs Bangladesh A Asia Cup 2025 Rising Star Live Streaming: ओमान के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया-ए के हौसले बुलंद हो चुके हैं. सेमीफाइनल मुकाबले में अब भारतीय टीम की भिड़ंत बांग्लादेश के साथ होनी है. ओमान के खिलाफ हर्ष दुबे ने बल्ले से जोरदार प्रदर्शन करके दिखाया था. वहीं, गेंदबाजी में सुयश शर्मा का जादू सिर चढ़कर बोला था.
हालांकि, अगर टीम इंडिया को फाइनल का टिकट चाहिए, तो सेमीफाइनल में वैभव सूर्यवंशी को बल्ले से धमाल मचाना होगा. इसके साथ ही टीम के तेज गेंदबाजों को भी बढ़िया प्रदर्शन करना होगा. दूसरी ओर, बांग्लादेश भी इस टूर्नामेंट में अच्छी लय में दिखाई दी है. हांगकांग और अफगानिस्तान को रौंदकर बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है.
सेमीफाइनल में होगी कांटे की टक्कर
टीम इंडिया ने अपने अभियान का आगाज यूएई को रौंदकर किया था. हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था. मगर ओमान के खिलाफ धांसू प्रदर्शन के बूते टीम इंडिया सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने में सफल रही है. भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर इस टूर्नामेंट में अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट से पहले फंस गई टीम इंडिया! एक नहीं प्लेइंग 11 में होंगे कई बड़े बदलाव
सेमीफाइनल में वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या, नमन धीर जैसे बल्लेबाजों से टीम बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद करेगी. टीम के स्पिनर्स का प्रदर्शन तो बढ़िया रहा है, लेकिन तेज गेंदबाजों को भी अपना दमखम दिखाना होगा. बांग्लादेश के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही कमाल की लय में दिखाई दिए हैं.
इंडिया-ए बनाम बांग्लादेश-ए सेमीफाइनल राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
कहां खेला जाएगा इंडिया-ए बनाम बांग्लादेश-ए राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला?
इंडिया-ए बनाम बांग्लादेश-ए राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला दोहा में खेला जाना है.
ये भी पढ़ें: Ishan Kishan की लगी लॉटरी, अचानक इस टीम के बनाए गए कप्तान, धांसू प्रदर्शन का मिला इनाम
कब खेला जाएगा इंडिया-ए बनाम बांग्लादेश-ए राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला?
इंडिया-ए बनाम बांग्लादेश-ए राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला 21 नवंबर को खेला जाना है.
कितने बजे शुरू होगा इंडिया-ए बनाम बांग्लादेश-ए राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला?
इंडिया-ए बनाम बांग्लादेश-ए राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समय के अनुसार 3 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछलेगा.
कहां देख पाएंगे इंडिया-ए बनाम बांग्लादेश-ए राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट?
इंडिया-ए बनाम बांग्लादेश-ए राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे.
कहां देख पाएंगे इंडिया-ए बनाम बांग्लादेश-ए राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
इंडिया-ए बनाम बांग्लादेश-ए राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप फैनकोड ऐप पर ले सकेंगे.










