---विज्ञापन---

क्रिकेट

Women’s World Cup 2025: हार के बाद टीम इंडिया को प्वाइंट टेबल में बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया की बल्ले-बल्ले

Women's World Cup 2025, Points Table Update: इन दिनों महिला वनडे विश्व कप 2025 की धूम है. 8 टीमों के बीच हो रहे इस टूर्नामेंट में अब तक 10 मैच हो चुके हैं. 10वां मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ, जिसमें टीम इंडिया को 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस मैच के नतीजे ने प्वाइंट टेबल में खलबली मचा दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Oct 10, 2025 07:50
Womens World Cup 2025, Points Table Update
Womens World Cup 2025, Points Table Update

Womens World Cup 2025, Points Table Update: भारत और श्रीलंका की सरमजीं पर खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अब तक 10 मैच हो चुके हैं. 9 अक्टूबर को हुए मुकाबले में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन विकेट से करीबी हार झेलनी पड़ी. इस हार ने न सिर्फ भारत की लगातार जीत का सिलसिला तोड़ा, बल्कि टीम को प्वाइंट्स टेबल में भी झटका दे दिया. अब तक टूर्नामेंट में अपराजित रही भारतीय टीम को इस हार के बाद तीसरे स्थान पर खिसकना पड़ा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्ले-बल्ले हो गई और वो नंबर एक पर पहुंच चुकी है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 251 रन बनाए थे. ऋचा घोष ने शानदार 94 रन की पारी खेली, जबकि स्मृति मंधाना ने 43 रन का योगदान दिया. हालांकि, बाकी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सके और टीम निर्धारित ओवर पूरे नहीं खेल पाई और 251 रन बोर्ड पर लगाए.

---विज्ञापन---

251 रनों के टारगेट के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम एक समय 142 पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन नादिन डी क्लर्क और क्लोई ट्रायन ने सातवें विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी कर मैच का रुख बदल दिया. जब जीत के लिए 41 रन चाहिए थे, तब नादिन डी क्लर्क ने तूफानी अंदाज में रन बटोरे और 54 गेंदों में नाबाद 84 रन (8 चौके, 5 छक्के) ठोकते हुए टीम को 48.5 ओवर में जीत दिला दी. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली और वो प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर आ गई है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: INDW vs SAW Highlights: इस ओवर में जीती हुई बाजी हार गई टीम इंडिया, नदिनी डी क्लर्क ने पलटी बाजी, ऋचा घोष की तूफानी पारी बेकार

पॉइंट्स टेबल की टॉप 5 टीमें

  • ऑस्ट्रेलिया 5 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बनी हुई है. उसने 3 में से 2 मैच जीते और एक का नतीजा नहीं निकला, इसलिए उसके पास 5 अंक हैं.
  • इंग्लैंड 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. उसने पहले दोनों मैच जीतकर 4 अंक हासिल किए हुए हैं.
  • भारतीय टीम नंबर 3 पर है, जिसने तीन में से दो मैच जीते और एक गंवाया. भारत के पास 4 अक हैं और उसके नेट रनरेट (+0.953) है.
  • साउथ अफ्रीका चौथे नंबर पर आ चुकी है. उसने 3 में से 2 मैच जीते और एक हारा है. भारत के हराकर उसके पास अब 4 अंक हो चुके हैं.
  • नंबर 5 पर बांग्लादेश है, जिसे 2 में से एक जीत और एक हार मिली है. 2 अंकों के साथ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका से आगे है.

महिला वनडे विश्व कप 2025 की प्वाइंट टेबल

टीममैचजीतेहारेटाईअंकनेट रन रेट (NRR)
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम32005+1.960
इंग्लैंड महिला टीम22004+1.757
भारत महिला टीम32104+0.953
साउथ अफ्रीका महिला टीम32104-0.888
बांग्लादेश महिला टीम21102+0.573
श्रीलंका महिला टीम20101-1.255
न्यूजीलैंड महिला टीम20200-1.485
पाकिस्तान महिला टीम30300-1.887

First published on: Oct 10, 2025 07:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.