ICC Women’s World Cup 2025 Points Table: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में 7 सितंबर को 8वां मैच इंग्लैंड महिला टीम और बांग्लादेश की टीमें आमने–सामने थी. जहां पर इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद बांग्लादेश की टीम ने 178 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को 4 विकेट से जीत मिली. इस जीत के बाद से ही पॉइंट्स टेबल में बड़ी हलचल देखने को मिली है. टीम इंडिया को भी बड़ा झटका लगा है.
इंग्लिश महिला टीम ने बदला पॉइंट्स टेबल का खेल
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के लिए सोभना मोस्टारी ने 60 रनों की अहम पारी खेली. सलामी बल्लेबाज शर्मिन अख्तर ने भी 30 रनों की पारी खेली. अंत में राबिया खान ने नाबाद रहते हुए 27 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली. जिसके कारण ही बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 178 रन बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम के लिए हीथर नाइट ने नाबाद 79 रनों का पारी खेली.
वहीं कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने भी 32 रनों की पारी खेली. अंत में चार्ली डीन ने 27 रन बनाकर नाइट का साथ दिया और इंग्लिश महिला टीम को जीत दिलाई. इस जीत के कारण इंग्लैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई. 2 मैचों में 2 जीत के बाद 4 अंको के साथ इंग्लैंड का नेट रन रेट +1.757 का है. वहीं बांग्लादेश की टीम हार के बाद भी 2 अंको के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है.
Heather Knight’s resolute knock guides England to their second #CWC25 win on a trot 🙌#ENGvBAN 📝: https://t.co/GTy3m1lb8n pic.twitter.com/A6F0xNUgEi
---विज्ञापन---— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 7, 2025
ये भी पढ़ें: नंबर 9 पर भी बल्लेबाजी करने को तैयार हैं संजू सैमसन, भारतीय विकेटकीपर ने दिया हैरान करने वाला बयान
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
इंग्लैंड की जीत के बाद अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. भारत ने 2 मैच में 2 जीत दर्ज करके 4 अंक कमाए हैं. इस बीच भारत का नेट रन रेट +1.515 का है. पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम नजर आ रही है. 2 मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास 3 अंक है. दक्षिण अफ्रीका की टीम पांचवें स्थान पर नजर आ रही है. छठे स्थान पर श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम नजर आ रही है. सातवें स्थान पर न्यूजीलैंड की मौजूद है. वहीं आखिरा पायदान पर पाकिस्तान मौजूद है. इन दोनों ही टीमों का टेबल में खाता नहीं खुला है.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: दिल्ली के मैदान पर बजता है टीम इंडिया का डंका, 38 सालों पहले इस टीम के खिलाफ मिली थी हार










