Bumrah Harsha Bhogle: इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर जमकर बवाल मचा। बुमराह के ओवल टेस्ट में ना खेलने की वजह से आलोचकों ने टीम इंडिया के सबसे काबिल गेंदबाज को भी कटघरे में खड़ा कर दिया। इंग्लिश टीम के खिलाफ जिन दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को जीत नसीब हुई उन दोनों में ही जस्सी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे।
सिराज सभी पांच मैच खेले और उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा गेंदबाजी की। सिराज का उदाहरण देकर भी बुमराह को ट्रोल करने का प्रयास किया गया। इन सबके बीच मशहूर कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने बुमराह की आलोचना करने वालों को आईना दिखाया है।
बुमराह के आलोचकों को दिखाया आईना
हर्षा भोगले ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए बुमराह की आलोचना करने वालों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा, “क्या सच में? आप बुमराह को ट्रोल कर रहे हैं? उम्मीद करता हूं कि आप उनमें से नहीं हैं, लेकिन अगर आप उनमें से ही हैं, तो यह कहना बिल्कुल सही होगा कि आपको इस बात का आइडिया नहीं है कि उन्होंने बुमराह बनने के लिए क्या कुछ सहन किया है। इसके साथ ही आप भारत के सबसे बड़े मैच विनर की कोई प्रशंसा नहीं कर रहे हैं। बुमराह वो गेंदबाज हैं, जो किसी भी अन्य बॉलर से ज्यादा ओवर फेंकते हैं।”
Really?? Trolling Bumrah? Hope you aren't among those but If you are, fair to say you have no idea of what you have to endure to become a Bumrah. And you have no appreciation for one of India's greatest matchwinners who, as it turns out, bowls more overs than almost any other…
---विज्ञापन---— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) August 7, 2025
वर्कलोड पर BCCI लाने जा रहा नया नियम!
हाल ही में आई पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर एक नया और सख्त नियम लाने की तैयारी में है। बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों को चेता दिया है कि वह अपने हिसाब से अब भविष्य में तय नहीं कर सकेंगे कि उन्हें कौन सा मैच खेलना है और कौन सा नहीं। प्लेयर्स के वर्कलोड का ध्यान टीम मैनेजमेंट रखेगा। इसके साथ ही खिलाड़ी कौन सा मैच खेलेगा और किसमें आराम करेगा यह भी फैसला टीम मैनेजमेंट या सिलेक्टर्स लेंगे।