---विज्ञापन---

क्रिकेट

ICC Rankings: खत्म हुई जो रूट की बादशाहत, टेस्ट क्रिकेट को मिला नया ‘किंग’

ICC Rankings: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में जो रूट की बादशाहत को उन्हीं के टीम के खिलाड़ी ने खत्म कर दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jul 9, 2025 15:41
Harry Brook

ICC Rankings: टेस्ट क्रिकेट की बादशाहत अब जो रूट से छीन गई है। रूट से नंबर वन की कुर्सी को इंग्लैंड के ही बल्लेबाज ने छीना है। एजबेस्टन टेस्ट में 158 रनों की कमाल की पारी खेलने का इनाम हैरी ब्रूक को मिला है। ब्रूक टेस्ट में दुनिया के नए नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। रूट नंबर दो पर खिसक गए हैं। ब्रूक और रूट के बीच अब 18 रेटिंग पॉइंट का फासला हो गया है। इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में भारत के हाथों 336 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया से मिले 608 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 276 रन बनाकर ढेर हो गई थी।

ब्रूक बने टेस्ट के नए किंग

हैरी ब्रूक टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। ब्रूक ने जो रूट की बादशाहत को खत्म कर डाला है। ब्रूक के अब कुल 886 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं। वहीं, रूट दूसरे नंबर पर आ गए हैं और उनके अब 868 रेटिंग पॉइंट हैं। ब्रूक ने हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 99 रनों की दमदार पारी खेली थी। वहीं, दूसरे टेस्ट में भी ब्रूक का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने 158 रनों की यादगार इनिंग खेली थी। ब्रूक को लगातार धांसू प्रदर्शन का इनाम मिला है। वहीं, भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में रनों के लिए जूझते नजर आए रूट को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में रूट पहली इनिंग में 22 और दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने थे।

1-1 की बराबरी पर सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। हेडिंग्ले में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने एजबेस्टन में जोरदार पलटवार किया। बल्लेबाजों के बाद टीम के बॉलर्स ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 336 रनों से बड़ी जीत दिलाई। घर से बाहर खेलते हुए यह भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भी है। कप्तान शुभमन गिल ने पहली इनिंग में 269 और दूसरी पारी में 161 रन की यादगार पारी खेली। वहीं, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा का बल्ला भी खूब चला।

First published on: Jul 09, 2025 03:33 PM

संबंधित खबरें