Hardik Pandya Can Miss AUS Tour: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल जीता. हार्दिक पांड्या टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक थे लेकिन उन्होंने फाइनल नहीं खेला. चोट के कारण हार्दिक को बाहर बैठना पड़ा. लग रहा था कि हार्दिक की चोट गहरी नहीं है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में वो खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि, अब पांड्या की चोट को लेकर बेहद बुरी खबर सामने आई है. पांड्या को 4 हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी गई है और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया सीरीज से वो बाहर हो सकते हैं.
हार्दिक पांड्या की चोट ने बढ़ाई टेंशन
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 19 अक्टूबर 2025 से सीरीज शुरू होने वाली है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में जाकर 3 वनडे और 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी. इस सीरीज से हार्दिक का पत्ता कट सकता है. रिपोर्ट्स की मानें, तो हार्दिक को लेफ्ट क्वाड्रिसेप्स में इंजरी है और डॉक्टर्स ने उन्हें 4 हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी है. इसका अर्थ है कि उन्हें ठीक होने में लगभग एक महीना लगेगा. अगर स्थिति नहीं सुधरी, तो थोड़ा ज्यादा समय भी लग सकता है. ऐसे में पांड्या का ऑस्ट्रेलिया जाना मुश्किल लग रहा है.
ये भी पढ़ें:- क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर! नेपाल ने T20I में मचाया तहलका, 2 बार की वर्ल्ड कप विजेता को हराकर जीती सीरीज
हार्दिक पांड्या ठीक हो गए, तो टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेल सकते हैं
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे सीरीज का आयोजन होगा. 25 अक्टूबर को एकदिवसीय श्रृंखला का अंत हो जाएगा और 29 अक्टूबर 2025 से टी20 सीरीज शुरू होगी. हार्दिक अगर किसी तरह जल्दी फिट और उपलब्ध हो गए, तो टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलते हुए नजर आ सकते हैं. हार्दिक टी20 और वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं और उनकी गैरमौजूदगी जरूर भारतीय दल को खलेगी.
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
मैच | तारीख | स्थान |
पहला ODI | 19 अक्टूबर 2025 | पर्थ |
दूसरा ODI | 23 अक्टूबर 2025 | एडीलेड |
तीसरा ODI | 25 अक्टूबर 2025 | सिडनी |
पहला T20I | 29 अक्टूबर 2025 | कैनबरा |
दूसरा T20I | 31 अक्टूबर 2025 | मेलबर्न |
तीसरा T20I | 2 नवंबर 2025 | होबार्ट |
चौथा T20I | 6 नवंबर 2025 | गोल्ड कोस्ट |
पांचवां T20I | 8 नवंबर 2025 | ब्रिस्बेन |
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया को जल्द मिलेगी अपनी Asia Cup ट्रॉफी, ACC ने उठाया सख्त कदम, मोहसिन नकवी की खैर नहीं!