---विज्ञापन---

क्रिकेट

हार्दिक पंड्या की चोट ने बढ़ाई टेंशन! ऑस्ट्रेलिया सीरीज से हो सकते हैं बाहर, Asia Cup के बाद आई सबसे बुरी खबर

Hardik Pandya Injury Update: एशिया कप 2025 के फाइनल में हार्दिक पांड्या नहीं खेले. उनके बिना टीम ने टूर्नामेंट जीता. हार्दिक की चोट को लेकर सभी चिंतित हैं. अब एशिया कप 2025 के बाद पांड्या को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. वो संभावित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज मिस कर सकते हैं. पांड्या को कुछ हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 30, 2025 08:57
हार्दिक पंड्या की चोट ने बढ़ाई टेंशन

Hardik Pandya Can Miss AUS Tour: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल जीता. हार्दिक पांड्या टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक थे लेकिन उन्होंने फाइनल नहीं खेला. चोट के कारण हार्दिक को बाहर बैठना पड़ा. लग रहा था कि हार्दिक की चोट गहरी नहीं है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में वो खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि, अब पांड्या की चोट को लेकर बेहद बुरी खबर सामने आई है. पांड्या को 4 हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी गई है और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया सीरीज से वो बाहर हो सकते हैं.

हार्दिक पांड्या की चोट ने बढ़ाई टेंशन

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 19 अक्टूबर 2025 से सीरीज शुरू होने वाली है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में जाकर 3 वनडे और 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी. इस सीरीज से हार्दिक का पत्ता कट सकता है. रिपोर्ट्स की मानें, तो हार्दिक को लेफ्ट क्वाड्रिसेप्स में इंजरी है और डॉक्टर्स ने उन्हें 4 हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी है. इसका अर्थ है कि उन्हें ठीक होने में लगभग एक महीना लगेगा. अगर स्थिति नहीं सुधरी, तो थोड़ा ज्यादा समय भी लग सकता है. ऐसे में पांड्या का ऑस्ट्रेलिया जाना मुश्किल लग रहा है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर! नेपाल ने T20I में मचाया तहलका, 2 बार की वर्ल्ड कप विजेता को हराकर जीती सीरीज

---विज्ञापन---

हार्दिक पांड्या ठीक हो गए, तो टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेल सकते हैं

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे सीरीज का आयोजन होगा. 25 अक्टूबर को एकदिवसीय श्रृंखला का अंत हो जाएगा और 29 अक्टूबर 2025 से टी20 सीरीज शुरू होगी. हार्दिक अगर किसी तरह जल्दी फिट और उपलब्ध हो गए, तो टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलते हुए नजर आ सकते हैं. हार्दिक टी20 और वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं और उनकी गैरमौजूदगी जरूर भारतीय दल को खलेगी.

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल

मैच तारीख स्थान
पहला ODI19 अक्टूबर 2025पर्थ
दूसरा ODI23 अक्टूबर 2025एडीलेड
तीसरा ODI25 अक्टूबर 2025सिडनी
पहला T20I29 अक्टूबर 2025कैनबरा
दूसरा T20I31 अक्टूबर 2025मेलबर्न
तीसरा T20I2 नवंबर 2025होबार्ट
चौथा T20I6 नवंबर 2025गोल्ड कोस्ट
पांचवां T20I8 नवंबर 2025ब्रिस्बेन

ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया को जल्द मिलेगी अपनी Asia Cup ट्रॉफी, ACC ने उठाया सख्त कदम, मोहसिन नकवी की खैर नहीं!

First published on: Sep 30, 2025 08:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.