Hardik Pandya become Barber in IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच विश्व कप का मैच खेला जा रहा है। इस मैच से पहले भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के बीच अनोखा रिश्ता देखने को मिला है। मैच शुरू होने से पहले देखा गया कि प्रैक्टिस के दौरान हार्दिक पांड्या कोहली के बाल संवार रहे हैं। सभी खिलाड़ी बीच मैदान प्रैक्टिस कर रहे थे, तभी विराट कोहली के पीछे खड़े हार्दिक कोहली के बाल संवारने लगे।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले 'नाई' बना हार्दिक पांड्या।#indvsban2023 #viratkohli #hardikpandya pic.twitter.com/qpVOadMjFx
---विज्ञापन---— Abhinav Raj (@Abhinav64085081) October 19, 2023
फैंस ने पांड्या को बताया नाई
इस दौरान भारत के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा और बल्लेबाज ईशान किशन भी उपस्थित थे। सभी के सामने बीच मैदान हार्दिक पांड्या कोहली के बाल संवारने लगे। इससे साफ है कि हार्दिक और कोहली दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। हार्दिक को फर्क नहीं पड़ा कि कौन क्या कहेगा, पांड्या ने सभी के सामने कोहली के बाल संवार कर अच्छे संकेत दिए हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को देख खूब चटकारे ले रहे हैं। कोई हार्दिक पांड्या को नाई बता रहा है, तो कोई बोल रहा है कि दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड है।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: भारत से हुई बड़ी चूक, OUT होने के बाद भी नहीं की अपील…










