Asia Cup 2025: भारतीय टीम का इंग्लिश दौरा खत्म हो चुका है। अब टीम इंडिया एक महीने के ब्रेक पर जा रही है। टीम इंडिया अब सीधे एशिया कप 2025 में ही खेलती हुई नजर आएगी। 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट पर अब बीसीसीआई की नजरें हैं। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर टी20आई फॉर्मेट में पहला टूर्नामेंट जीतना चाहेंगे, ऐसे में जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी टीम के लिए अहम साबित होगी। ऐसे में फैंस के 15 महीनों का इंतजार भी खत्म हो जाएगा।
जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट से करेंगे वापसी
भारतीय टीम के सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेला था। इसके साथ ही खबर आ रही थी कि बुमराह एशिया कप 2025 से भी ब्रेक ले सकते हैं। हालांकि हिंदुस्तान टाइम्स की नई रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 से मैदान पर वापसी कर सकते हैं। बुमराह ने आखिरी बार टी20 विश्व कप 2024 में इस फॉर्मेट को खेला था। उसके बाद से पिछले 15 महीनों में बुमराह ने टी20 फॉर्मेट में कोई भी मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में उन्हें सबसे छोटे फॉर्मेट में सभी फैंस देखना चाहते हैं।
बुमराह को संभालकर बीसीसीआई करेगी प्रयोग
सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले कई सालों से बैक की समस्या से जूझ रहे हैं। जिसके कारण ही बीसीसीआई उन्हें बहुत संभालकर खिला रही है। इंग्लिश दौरे पर भी उन्होंने 3 टेस्ट मैच ही खेले, वो भी सीरीज शुरू होने से पहले ही फैसला हो गया था। घरेलू मैदान पर बुमराह का टेस्ट खेलना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट अब उन्हें वाइट बॉल फॉर्मेट में खिलाना चाहती है। एशिया कप 2025 के बाद बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जीत के बाद मोहम्मद सिराज को खली इस खिलाड़ी की कमी, कही दिल जीतने वाली बात