IND-A vs BAN-A Semifinal: राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया-ए को बांग्लादेश के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा. सुपर ओवर तक पहुंचे रोमांचक मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज एक रन तक नहीं बना सके. इसके बाद रही-सही कसर सुयश शर्मा ने वाइड डालकर पूरी कर दी. मैच सुपर ओवर में पहुंचा, तो हर किसी को लगा कि टीम इंडिया की जीत लगभग पक्की है.
हालांकि, जितेश शर्मा और आशुतोष लगातार दो गेंदों में पवेलियन लौट गए. बांग्लादेश ने टीम इंडिया को जीतने का कई बार मौका दिया, लेकिन हर बार भारतीय टीम इस मौके को गंवाती चली गई. आइए आपको बताते हैं किन पांच खिलाड़ियों के चलते टूटा गया टीम इंडिया का फाइनल खेलने का सपना.
जितेश शर्मा
टीम इंडिया-ए के कप्तान जितेश शर्मा खुद हार के सबसे बड़े गुनहगार रहे. जितेश ने 23 गेंदों में 33 रन बनाए, लेकिन वह ऐसे समय पर आउट होकर पवेलियन लौटे जब टीम को उनकी सख्त जरूरत थी. इसके बाद जितेश सुपर ओवर में बैटिंग करने उतरे और बेहद खराब शॉट खेलने के प्रयास में पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
नमन धीर
नमन धीर ना तो बल्ले से कुछ खास कमाल दिखा सके और गेंदबाजी में दिल खोलकर रन लुटाए सो अलग. नमन के बल्ले से कुल 7 रन रन निकले और उन्होंने कुल 12 गेंदों का सामना किया. इसके साथ ही गेंदबाजी में नमन ने अपने एक ही ओवर में 28 रन लुटा डाले, जो टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बना.
ये भी पढ़ें: बुरे फंसे भारतीय टीम के कोच, छेड़छाड़ का लगा आरोप, खेल मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश
विजयकुमार वैशाक
बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने विजयकुमार वैशाक की सेमीफाइनल मुकाबले में जमकर धुनाई की. विजय ने अपने चार ओवर के स्पेल में 51 रन लुटाए और एक भी विकेट तक नहीं निकाल सके. विजय का स्पेल भारतीय टीम को काफी भारी पड़ा.
आशुतोष शर्मा
आईपीएल में अपनी तूफानी बैटिंग के दम पर कई मैचों को फिनिश करने वाले आशुतोष शर्मा सेमीफाइनल में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. आशुतोष अंतिम ओवरों में 6 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सुपर ओवर में वह पहली ही गेंद पर कैच थमाकर चलते बने.
रमनदीप सिंह
रमनदीप सिंह की गिनती फिनिशर के तौर पर की जाती है. हालांकि, सेमीफाइनल मैच में रमनदीप बल्ले से बेहद निराश कर गए. रमनदीप 11 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही गेंदबाजी में भी उन्होंने 2 ओवर के स्पेल में 29 रन खर्च कर डाले.
नेहल वढ़ेरा
आईपीएल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कई मैचों में जीत दिलाने वाले नेहल वढ़ेरा सेमीफाइनल मुकाबले में हद से ज्यादा धीमा खेले. नेहल ने 32 रन बनाने के बाद कुल 29 गेंदें खेल डालीं, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा. नेहल का स्ट्राइक रेट सिर्फ 110 का रहा है.










