---विज्ञापन---

क्रिकेट

चौके से ज्यादा छक्के… शतक ठोक मचाया बल्ले से कोहराम, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर KKR के बल्लेबाज ने काटा बवाल

Finn Allen Century: कोलकाता नाइट राइडर्स ने जिसे ऑक्शन में बेइज्जत होने से बचाया था उसी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अब बल्ले से जमकर कोहराम मचाया है. कीवी बैटर ने अपनी तूफानी पारी के दौरान चौके से ज्यादा सिक्स जमाए.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Jan 15, 2026 17:53
Finn Allen smashed Century in Big Bash League

Finn Allen Century: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में न्यूजीलैंड के एक इंटरनेशनल बल्लेबाज पर कोई भी टीम दांव लगाने से बचती हुई नजर आ रही थी. इस मुश्किल समय में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस प्लेयर पर भरोसा दिखाया था और उन्हें 2 करोड़ के बेस प्राइस में खरीदा था. यह बैटर कोई और नहीं, बल्कि फिन एलेन हैं.

बिग बैश लीग में एलेन ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से जमकर कोहराम मचाया है. पर्थ स्कॉचर्स की ओर से खेलते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 190 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए खूब धमाल मचाया. एलेन ने अपनी इस इनिंग में चौके से ज्यादा छक्के जमाए.

---विज्ञापन---

फिन एलेन ने मचाया धमाल

मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फिन एलेन मिचेल मार्श के साथ पारी का आगाज करने उतरे. मार्श तो 20 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन दूसरे छोर से एलेन ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई. एलेन ने मार्श के साथ पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े. इसके बाद उन्होंने कूपर कोनोली संग मिलकर उन्होंने दूसरे विकेट के लिए भी सिर्फ 27 गेंदों में 56 रन जोड़े. एलेन बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने सिर्फ 51 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.

53 गेंदों की अपनी पारी में एलेन ने चौके से ज्यादा सिक्स जमाए. कीवी बैटर ने 5 चौके जमाए, तो उनके बल्ले से 8 गगनचुंबी सिक्स लगाए. एलेन के आगे रेनेगेड्स के बॉलर्स पूरी तरह से बेबस नजर आए और उनकी धमाकेदार पारी के दम पर पर्थ स्कॉचर्स 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 219 रन लगाने में सफल रही.

ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में लगातार पांचों दिन बैटिंग करने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में तीन भारतीय नाम भी शामिल

पर्थ स्कॉचर्स ने मारा मैदान

पर्थ स्कॉचर्स ने एकतरफा मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स को 50 रनों से शिकस्त दी. पर्थ से मिले 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रेनेगेड्स की टीम 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 169 रन ही लगा सकी. टीम की ओर से टिम सिफर्ट ने 43 गेंदों में 66 रनों की दमदार पारी खेली, तो जेक फ्रेजर ने 18 गेंदों में 42 रन जड़े. हालांकि, इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद टीम का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से लड़खड़ा गया. रेनेगेड्स के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे.

First published on: Jan 15, 2026 05:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.