---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: ओवल में टूटेगा अंग्रेजों का गुरूर, टीम इंडिया की जीत है पक्की! इंग्लैंड को चमत्कार की दरकार

IND vs ENG: ओवल टेस्ट में जीत के लिए इंग्लैंड को चमत्कार करके दिखाना होगा। इस मैदान पर जो आजतक नहीं हुआ है, वो अंग्रेजों को करना होगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Aug 3, 2025 15:46
IND vs ENG

IND vs ENG: ओवल में टीम इंडिया की जीत पक्की है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंत 2-2 की बराबरी पर होगा। यह बात हम यूं ही हवा में नहीं कर रहे हैं, बल्कि ओवल क्रिकेट मैदान का इतिहास ही भारतीय टीम की जीत की ओर इशारा कर रहा है। दूसरी इनिंग में भारत की पूरी टीम 396 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

इंग्लैंड के सामने शुभमन गिल की सेना ने 374 रनों का लक्ष्य रखा है, जिसके जवाब में अंग्रेजों ने एक विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 50 रन लगा दिए हैं। टेस्ट के चौथे दिन मैच का नतीजा निकलने की पूरी उम्मीद है। ओवल में अगर इंग्लिश टीम को जीत का स्वाद चखना है, तो चमत्कार करके दिखाना होगा।

---विज्ञापन---

ओवल में टीम इंडिया की जीत पक्की

ओवल के मैदान पर आजतक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 300 रनों से ज्यादा का लक्ष्य चेज नहीं हो सका है। इस ग्राउंड पर चौथी पारी में हाईएस्ट चेज करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज है। साल 1902 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लिश टीम ने 263 रनों का लक्ष्य 9 विकेट खोकर हासिल किया था।

वहीं, 1963 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 252 रन सफलतापूर्वक चेज किया था। मगर 300 से ज्यादा रनों का लक्ष्य आजतक कभी भी इस मैदान पर चेज नहीं हो सका है। अब अगर इंग्लैंड को सीरीज 3-1 से अपने नाम करने है, तो मेजबानों को ओवल में नया इतिहास लिखना होगा। साल 2000 के बाद से सिर्फ एक बार ही ओवल में कोई भी टीम 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को हासिल कर सकी है।

---विज्ञापन---

गेंदबाजों को दिखाना होगा दम

भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत के बावजूद इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करते हुए टीम इंडिया की जबरदस्त वापसी कराई थी। मोहम्मद सिराज की अगुवाई में टीम अपने गेंदबाजों से एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने पहली पारी में चार-चार विकेट अपने नाम किए थे। सिराज इस मैच में अच्छी लय में दिखाई दिए हैं और वह दूसरी इनिंग में जैक क्राउली का विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं।

First published on: Aug 03, 2025 03:44 PM

संबंधित खबरें