ENG vs RSA: इंग्लैंड के सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। टी20 क्रिकेट के इतिहास में फिल साल्ट सबसे तेज शतक बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ उन्होंने सूर्यकुमार यादव का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके साथ ही साल्ट ने कई और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
फिल साल्ट ने रच दिया इतिहास
इंग्लैंड के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने ऐतिहासिक पारी खेली। साल्ट ने इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज टी20आई शतक बनाया है। साल्ट ने ये कारनामा 39 गेंदों में बनाया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड लियाम लिविंगस्टोन के नाम था। जिन्होंने 42 गेंदों में पाकिस्तान के खिलाफ 2021 में शतक बनाया था। साल्ट ने इस पारी में 50 गेंदों में नाबाद 141 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 15 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 235 का रहा है। साल्ट ने इस पारी में दक्षिण अफ्रीका के हर गेंदबाज को निशाना बनाया है।
🚨 PHIL SALT SMASHED THE FASTEST HUNDRED BY ENGLAND BATTER IN T20I HISTORY 🥶
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 12, 2025
– Hundred from just 39 balls, One of the finest knock ever in the history. pic.twitter.com/8KIdeBagqO
साल्ट ने अफ्रीका के खिलाफ किया कमाल
टी20 क्रिकेट में सिर्फ 4 बल्लेबाजों ने चार या उससे अधिक शतक जड़े हैं। जिसमें रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल ने 5-5 शतक जड़े हैं। वहीं साल्ट ने चौथा शतक जड़कर सूर्यकुमार यादव की बराबरी कर ली है। हालांकि टी20 करियर में चौथा शतक जड़ने के लिए सबसे कम मैच फिल साल्ट को ही लगे हैं। साल्ट ने सिर्फ 42 पारियों में ही 4 शतक जड़ दिए हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव ने इसके लिए 57 पारियां ली थी। इसी के साथ साल्ट टी20आई फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
ये भी पढ़ें: ENG vs RSA: इंग्लैंड की टीम ने टी20 में 300 रन बनाकर रचा इतिहास, टीम इंडिया का रिकॉर्ड टूटा