N Jagadeesan Superb Century: जिस खिलाड़ी को इंग्लैंड टूर पर प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया, उसने दलीप ट्रॉफी 2025 में बल्ले से तबाही मचा दी है. ये वही खिलाड़ी है, जिसे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के स्क्वाड में एंट्री मिली थी, लेकिन प्लेइंग 11 में खेलने का सपना अधूरा रहा, क्योंकि पंत के बाहर होने के बाद ध्रुव जुरेल को प्राथमिकता दी गई थी. भले ही इस खिलाड़ी को इंग्लैंड में टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला हो, लेकिन अब यह खिलाड़ी शतक ठोक चर्चा में आया है. घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने वाले इस बैटर ने शतक ठोक ये साफ कर दिया कि वो टीम इंडिया में डेब्यू के लिए मेहनत करते रहेगा.
ये कोई और नहीं बल्कि दाएं हाथ के विकेटकीपर बैटर एन जगदीसन हैं, जो घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलते हैं. इन दिनों वो दलीप ट्रॉफी 2025 में साउथ जोन टीम का हिस्सा हैं और उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले में नॉर्थ जोन के खिलाफ शतक ठोक ठोक दिया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक वो 148 रनों की नाबाद पारी खेलकर वापस लौटे. अब तीसरे दिन इसे वो दोहरे शतक में बदलना चाहेंगे.
फर्स्ट क्लास करियर का यह 11वां शतक
एन जगदीसन के फर्स्ट क्लास करियर का यह 11वां शतक है. जगदीशन ने 184 गेंदों में शतक बनाकर टीम को मजबूती प्रदान की. उनके बल्ले से 13 चौके और 3 छक्के मिलाकर कुल 15 बाउंड्री निकलीं.
N Jagadeesan since 2023 in FC:
Matches – 20
Runs – 1678
Average – 64.5
50s – 7
100s – 5 ( 1 Triple and 1 Double)
In all games he has kept wickets and opened, one thing constantly he has done is punching above his weights and backing himself knowing limitations big season ahead. https://t.co/g6mBFnZjOQ pic.twitter.com/cpTwNb6YBh---विज्ञापन---— Sujith V (@Sujith1727) September 4, 2025
मैच का लेखा जोखा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ जोन की टीम को जगदीशन और तन्मय की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई. इस शानदार पारी में उन्होंने तन्मय अग्रवाल के साथ पहले विकेट के लिए 103 और देवदत्त पडिक्कल के साथ दूसरे विकेट के लिए 128 रन भी जोड़े. साउथ जोन ने पहले दिन 3 विकेट खोकर 397 रन किए हैं. एन जगदीसन 148 जबकि मोहम्मद अजहरुद्दीन 11 रनों पर नाबाद हैं.
एन जगदीसन फर्स्ट क्लास करियर कैसा है?
एन जगदीसन का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड बढ़िया है. इस मैच को छोड़ दें तो उन्होंने 52 फर्स्ट क्लास मैचों की 79 पारियों में 47.50 की औसत से 3373 रन किए हैं. जिसमें 10 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं.. अपने लिस्ट-A करियर में उन्होंने 64 मैचों में 46.23 की औसत से 2,728 रन किए हैं. ये खिलाड़ी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का हिस्सा रहा चुका है.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 से पहले BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला, 400 करोड़ से ज्यादा कमाई होने की उम्मीद
163 किलो के पूर्व WWE चैंपियन ने दिखाई हाथों की ताकत, चम्मच मोड़कर सभी को किया हैरान, देखें वीडियो