---विज्ञापन---

क्रिकेट

Duleep Trophy 2025: जिसे इंग्लैंड में नहीं मिला था मौका, उसने दलीप ट्रॉफी में ठोका शतक, बरसाए 15 चौके-छक्के

N Jagadeesan Superb Century: इन दिनों भारत में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2025 की धूम है. इसमें यशस्वी जायसाल, शार्दुल ठाकुर जैसे स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं. इस बीच उस खिलाड़ी ने बल्ले से शतक ठोका है, जिसे इंग्लैंड दौरे के आखिरी मुकाबले की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 5, 2025 07:15
N Jagadeesan Superb Century
N Jagadeesan Superb Century

N Jagadeesan Superb Century: जिस खिलाड़ी को इंग्लैंड टूर पर प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया, उसने दलीप ट्रॉफी 2025 में बल्ले से तबाही मचा दी है. ये वही खिलाड़ी है, जिसे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के स्क्वाड में एंट्री मिली थी, लेकिन प्लेइंग 11 में खेलने का सपना अधूरा रहा, क्योंकि पंत के बाहर होने के बाद ध्रुव जुरेल को प्राथमिकता दी गई थी. भले ही इस खिलाड़ी को इंग्लैंड में टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला हो, लेकिन अब यह खिलाड़ी शतक ठोक चर्चा में आया है. घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने वाले इस बैटर ने शतक ठोक ये साफ कर दिया कि वो टीम इंडिया में डेब्यू के लिए मेहनत करते रहेगा.

 ये कोई और नहीं बल्कि दाएं हाथ के विकेटकीपर बैटर एन जगदीसन हैं, जो घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलते हैं. इन दिनों वो दलीप ट्रॉफी  2025 में साउथ जोन टीम का हिस्सा हैं और उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले में नॉर्थ जोन के खिलाफ शतक ठोक ठोक दिया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक वो 148 रनों की नाबाद पारी खेलकर वापस लौटे. अब तीसरे दिन इसे वो दोहरे शतक में बदलना चाहेंगे.

---विज्ञापन---

फर्स्ट क्लास करियर का यह 11वां शतक

एन जगदीसन के फर्स्ट क्लास करियर का यह 11वां शतक है. जगदीशन ने 184 गेंदों में शतक बनाकर टीम को मजबूती प्रदान की. उनके बल्ले से 13 चौके और 3 छक्के मिलाकर कुल 15 बाउंड्री निकलीं.

मैच का लेखा जोखा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ जोन की टीम को जगदीशन और तन्मय की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई. इस शानदार पारी में उन्होंने तन्मय अग्रवाल के साथ पहले विकेट के लिए 103 और देवदत्त पडिक्कल के साथ दूसरे विकेट के लिए 128 रन भी जोड़े. साउथ जोन ने पहले दिन 3 विकेट खोकर 397 रन किए हैं. एन जगदीसन 148 जबकि मोहम्मद अजहरुद्दीन 11 रनों पर नाबाद हैं.

एन जगदीसन फर्स्ट क्लास करियर कैसा है?

एन जगदीसन का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड बढ़िया है. इस मैच को छोड़ दें तो उन्होंने 52 फर्स्ट क्लास मैचों की 79 पारियों में 47.50 की औसत से 3373 रन किए हैं. जिसमें 10 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं.. अपने लिस्ट-A करियर में उन्होंने 64 मैचों में 46.23 की औसत से 2,728 रन किए हैं. ये खिलाड़ी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का हिस्सा रहा चुका है. 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 से पहले BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला, 400 करोड़ से ज्यादा कमाई होने की उम्मीद

163 किलो के पूर्व WWE चैंपियन ने दिखाई हाथों की ताकत, चम्मच मोड़कर सभी को किया हैरान, देखें वीडियो

First published on: Sep 05, 2025 07:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.