---विज्ञापन---

क्रिकेट

DPL 2025: जीत के साथ न्यू दिल्ली टाइगर्स प्लेऑफ के करीब, पंत-प्रियांश की टीम का बुरा हाल, देखिए पॉइंट्स टेबल

DPL 2025 के लीग स्टेज का अंत कुछ दिनों में हो जाएगा। हर टीम प्लेऑफ में जगह बनाने की कोशिश करेगी। न्यू दिल्ली टाइगर्स ने जीत के साथ अपने चांस बढ़ा लिए हैं। आइए पॉइंट्स टेबल पर नजर डालते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 24, 2025 19:56
DPL 2025 का पॉइंट्स टेबल

DPL 2025 Points Table: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 अभी रोमांचक मोड़ पर है। टीमों के लिए अब हर मैच महत्वपूर्ण बनते जा रहे हैं। ईस्ट दिल्ली राइडर्स जहां प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं, वहीं अन्य टीमें भी अपनी जगह के लिए लड़ाई कर रही हैं। आज न्यू दिल्ली टाइगर्स और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच मैच हुआ था। मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पर कुछ बदलाव हुए हैं। आइए DPL 2025 की अंकतालिका पर एक नजर डालते हैं।

DPL 2025 का पॉइंट्स टेबल

दिल्ली प्रीमियर लीग में इस साल भी ईस्ट दिल्ली राइडर्स का दबदबा है। आज जीत दर्ज करते हुए न्यू दिल्ली टाइगर्स प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब आ चुका है। वो 8 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है, वहीं चोटिल ऋषभ पंत की पुरानी दिल्ली 6 और प्रियांश आर्या की आउटर दिल्ली वॉरियर्स संघर्ष कर रही है। आइए पॉइंट्स टेबल पर नजर डालते हैं:

---विज्ञापन---
टीम मैच जीत हार नो रिजल्टअंक नेट रन रेट
ईस्ट दिल्ली राइडर्स 962113+0.190
सेंट्रल दिल्ली किंग्स852111+1.821
वेस्ट दिल्ली लायंस84319+0.501
न्यू दिल्ली टाइगर्स94508+0.273
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स 73317-1.093
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स83506-0.467
आउटर दिल्ली वॉरियर्स92615-0.191
पुरानी दिल्ली 682515-1.118

DPL 2025 में आज के मैच में क्या हुआ?

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का आज 33वां मैच देखने को मिला। सेंट्रल दिल्ली किंग्स और न्यू दिल्ली टाइगर्स की भिड़ंत हुई। सेंट्रल दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की और 19 ओवरों में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए। बारिश के कारण 19 ओवर ही हो पाए। काफी समय तक मैदान गिला रहा और मैच में देरी होती गई। DLS मेथड के बाद न्यू दिल्ली टाइगर्स को 6 ओवर में 69 रन बनाने थे। हिम्मत सिंह ने 19 गेंदों में 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और 5 ओवरों में ही लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया। न्यू दिल्ली को इसी के चलते शानदार जीत प्राप्त हुई।

ये भी पढ़ें:- ‘भीख नहीं मांगेंगे…’, Asia Cup में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले PCB चेयरमैन का बड़ा बयान, BCCI को दी चेतावनी

First published on: Aug 24, 2025 07:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.