Dinesh Karthik: संन्यास के बाद से बाद से पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक कमेंट्री पैनल में छाए रहते हैं। कार्तिक शानदार कमेंट्री के कारण चर्चा में बने रहते हैं। भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में भी कार्तिक कमेंट्री कर रहे हैं। लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले दिनेश कार्तिक ने इस मुकाबले पर बात करते हुए पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री पर बड़ा खुलासा किया है। जिसके बाद से ही ये सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या उन्हें शर्मसार करके टीम से बाहर किया गया था?
दिनेश कार्तिक ने किया बड़ा खुलासा
लॉर्ड्स टेस्ट मैच को लेकर चर्चा चल रही थी। उस दौरान दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन से बात करते हुए कहा, ‘मेरे और नास (हुसैन) में ज्यादा समानता नहीं है, और मैं इसे ऐसा ही रखना चाहता हूं। लेकिन दुख की बात है कि उनका करियर लॉर्ड्स में खत्म हुआ और मेरा भी। फर्क सिर्फ इतना है कि नास ने कोच के दरवाजे पर जाकर कहा, ‘मुझे लगता है मेरा समय खत्म हो गया.’ मेरे मामले में कोच ने आकर कहा, ‘अगले टेस्ट के लिए मत आना, तुम्हारा समय खत्म हो गया।’ दिनेश कार्तिक ने जब ये बात कही तो उस समय रवि शास्त्री उनके बगल में ही बैठे थे। साल 2018 में शास्त्री ही भारतीय टीम के हेड कोच थे।
Dinesh Karthik said, “Nass finished his Test career at Lord’s, so did I. But Nass himself knocked the coach’s door and said ‘I’m done’ whereas in my case the coach knocked my door and said ‘I think you’re done'”. 🤣
– Shastri was sitting next to DK. 😂https://t.co/wF3jng0agw
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 8, 2025
फेल होकर टीम से बाहर हुए थे दिनेश कार्तिक
साल 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया में वापसी की थी। जिसके बाद ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने के कारण उन्हें इंग्लैंड दौरे पर सिलेक्ट किया गया था। वहां पर एजबेस्टन टेस्ट मैच में कार्तिक ने 0 और 20 रन बनाए तो वहीं लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 1 और 0 रन बनाए थे। जिसके कारण ही लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला। 2018 सीरीज के बचे हुए मैचों में ऋषभ पंत ने डेब्यू किया था। वहां पर पंत के बल्ले से बड़ी पारियां देखने को मिली थी।
ये भी पढ़ें: क्या 10 सालों के लिए जेल जाएंगे यश दयाल? गंभीर आरोपों के कारण IPL से भी लग सकता है बैन!