---विज्ञापन---

क्रिकेट

UPL 2025: डिफेंडिंग चैंपियन से होगी देहरादून वॉरियर्स की पहली भिड़ंत, इस कमजोरी से रहना होगा सावधान

UPL 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के ओपनिंग मुकाबले में देहरादून वॉरियर्स का सामना यूएसएन इंडियंस के साथ होगा. कागज पर इस बार देहरादून की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है. पिछले सीजन के स्टार खिलाड़ी बनकर चमके युवराज चौधरी इस बार देहरादून की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 26, 2025 23:25
Dehradun Warriors

UPL 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 के पहले मुकाबले में देहरादून वॉरियर्स की भिड़ंत डिफेंडिंग चैंपियन यूएसएन इंडियंस के साथ होगी. देहरादून की टीम इस बार कागज पर काफी मजबूत दिखाई दे रही है. टीम ने पिछले सीजन यूएसएन टीम के स्टार खिलाड़ी युवराज चौधरी को अपने खेमे में शामिल कर लिया है. युवराज अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं. देहरादून की बल्लेबाजी में दमखम दिखाई दे रहा है. वहीं, टीम के पास अच्छे तेज गेंदबाजों की भी फौज है. हालांकि, टीम का स्पिन विभाग थोड़ा कमजोर नजर आ रहा, जिसका फायदा विपक्षी टीम के बल्लेबाज उठा सकते हैं.

डिफेंडिंग चैंपियन से भिड़ेगी देहरादून वॉरियर्स

उत्तराखंड प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का पहला मुकाबला ही रोमांच से भरा होगा. डिफेंडिंग चैंपियन यूएसएन इंडियंस की भिड़ंत देहरादून वॉरियर्स से होगी. पिछले सीजन यूएसएस ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खिताब को अपने नाम किया था. दूसरी ओर, देहरादून की टीम पिछले सीजन काफी संघर्ष करती हुई नजर आई थी और 4 मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज कर सकी थी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: सेना के लिए जज्बा दिखाना कप्तान सूर्या को पड़ा भारी, पाकिस्तान की शिकायत पर ICC ने ठोका भारी जुर्माना

हालांकि, इस बार देहरादून टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है. बल्लेबाजी में टीम के पास युवराज चौधरी, संस्कार रावत जैसे धाकड़ बैटर्स मौजूद हैं. युवराज ने लास्ट सीजन में खेले सिर्फ 5 मैचों में 322 रन ठोक डाले थे. उन्होंने फाइनल मैच में भी शतकीय पारी खेली थी.

---विज्ञापन---

दमदार दिख रही देहरादून टीम

देहरादून वॉरियर्स के पास बढ़िया बल्लेबाजों के साथ-साथ इस सीजन अच्छे बॉलर्स भी मौजूद हैं. पहले सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे देवेंद्र सिंह बोरा भी इस बार देहरादून टीम में शामिल हैं. देवेंद्र के पास विकेट निकालने के साथ-साथ रनों पर लगाम लगाने की भी काबिलियत मौजूद है. सागर रावत और मयंक मिश्रा से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी.

स्पिन विभाग दिख रहा कमजोर

हालांकि, देहरादून वॉरियर्स का स्पिन विभाग थोड़ा कमजोर दिखाई दे रहा है. मयंक मिश्रा के अलावा टीम के पास कोई बढ़िया स्पिनर नजर नहीं आ रहा है. मगर रितिक दुहून, प्रांजल सिंह और हर्ष राणा के पास भी इस सीजन अपनी गेंदबाजी से महफिल लूटने का सुनहरा मौका होगा.

First published on: Sep 26, 2025 11:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.