Year Ender 2025: साल 2025 वर्ल्ड क्रिकेट के लिहाज से कमाल का रहा. 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ, तो आईपीएल को भी इस बार नया चैंपियन मिला. वहीं, साउथ अफ्रीका ने भी आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब पर पहली बार कब्जा जमाया.
हालांकि, अच्छे पलों के साथ-साथ कुछ दुख भरे लम्हे भी इस साल आए. क्रिकेट की फील्ड पर अपने प्रदर्शन से नाम कमाने वाले कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी साल 2025 में दुनिया को अलविदा कह गए. वहीं, 17 वर्षीय क्रिकेटर ने भी बीच मैदान पर दम तोड़ दिया.
बेन अस्टिन
ऑस्ट्रेलिया के 17 साल के क्रिकेटर बेन अस्टिन ने बीच मैदान पर दम तोड़ दिया. अस्टिन को बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान एक गेंद गर्दन में आकर लगी, जिसने उन्हें हमेशा के लिए मौत की नींद में सुला दिया. साल 2014 में कुछ ऐसा ही हादसा कंगारू क्रिकेटर फिल ह्यूज के साथ हुआ था.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: IPL से PSL तक, लीग क्रिकेट में कौन बना चैंपियन और किसका सपना टूटा
सोमचंद्र डी सिल्वा
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सोमचंद्र डी सिल्वा भी साल 2025 में दुनिया को अलविदा कह गए. सिल्वा श्रीलंका की उस टीम का हिस्सा रहे थे, जिसने पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला था. कप्तानी के साथ-साथ उन्होंने श्रीलंका को कई मैचों में अपनी खेल के दम पर भी जीत दिलाई थी.
रॉबिन स्मिथ
इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज रॉबिन स्मिथ का भी इस साल निधन हो गया. स्मिथ की गिनती उन बल्लेबाजों में की जाती थी, जो तेज गेंदबाजों का डटकर सामने करते थे. 1980 से 1990 के दशक के बीच उन्होंने वेस्टइंडीज के खूंखार गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस, कर्टनी वॉल्श, मैल्कम मार्शल जैसे बॉलर्स का सामना किया था.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: आईपीएल ऑक्शन के इन 10 फैसलों ने हर किसी भी चौंकाया, किसी की लगी लॉटरी तो कोई रह गया खाली हाथ
मीर बिलायत हुसैन
बांग्लादेश के महान खिलाड़ी मीर बिलायत हुसैन भी इस साल दुनिया को अलविदा कह गए. बिलायत ने बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर बांग्लादेश के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया. साल 1979 में बिलायत पहली बार आईसीसी ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले बांग्लादेशी टीम का हिस्सा रहे थे.
एयरस्ट्राइक में मारे गए 3 अफगानी क्रिकेटर्स
पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान के खिलाफ की गई एयरस्ट्राइक में तीन अफगानी प्लेयर्स ने भी इस साल अपनी जान गंवा दी. यह प्लेयर कबीर, सिबगातुल्ला और हरारून थे. तीनों ही खिलाड़ियों के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी थी.










