Cricket West Indies releases new contract list: 2 अक्टूबर से भारत और वेस्टइंडीज के टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है, इस सीरीज से एक दिन पहले ही क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने 2025-26 सीजन के लिए नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. इस बार लिस्ट में बड़े बदलाव हुए हैं. सबसे बड़ा झटका टीम के पूर्व कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को लगा है. उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है, उनके साथ विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा और ऑलराउंडर कावेम हॉज को भी जगह नहीं मिली.
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को लिस्ट में शामिल किया गया है. शाई होप, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग और जेडन सील्स जैसे अहम खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है. नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगी.
ये महिला खिलाड़ी हुईं बाहर
महिला खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी बदलाव हुआ है. तेज गेंदबाज जेनिलिया ग्लासगो और शॉनीशा हेक्टर को मौका मिला है, जबकि शमीला कॉनेल, चेरी ऐन फ्रेजर, चेडियन नेशन और राशादा विलियम्स को बाहर कर दिया गया है अनुभवी खिलाड़ी हीली मैथ्यूज, स्टेफनी टेलर और डियंड्रा डॉटिन लिस्ट में बने हुए हैं.
स्टार्टर कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत हुई
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस बार युवा खिलाड़ियों के लिए स्टार्टर कॉन्ट्रैक्ट भी दिए हैं. पुरुष खिलाड़ियों में ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स और जोहान लेने को जगह मिली है, जबकि महिला खिलाड़ियों में जहजारा क्लैक्सटन और रीलेना ग्रिमॉन्ड को स्टार्टर कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. इसके अलावा 15 पुरुष और 14 महिला खिलाड़ियों को अकादमी कॉन्ट्रैक्ट भी दिए गए हैं.
क्रिकेट वेस्टइंडीज के निदेशक ने क्या कहा?
नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के क्रिकेट निदेशक माइल्स बासकॉम्ब ने कहा ‘हमने मौजूदा प्रदर्शन और लंबे समय की संभावनाओं को प्राथमिकता दी है. साथ ही हमारी नजर बड़े वैश्विक टूर्नामेंटों की तैयारी पर भी है. इसके अलावा, हमने अपने टॉप खिलाड़ियों के लिए स्थिरता सुनिश्चित करने और वेस्टइंडीज क्रिकेट की लंबी अवधि की सफलता के लिए रास्ते को सही दिशा में ले जाने पर ध्यान दिया है.’
CWI Announces Offer of West Indies Retainer Contracts: Top Performers and Rising Talent Identified.🏏🏝️
— Windies Cricket (@windiescricket) September 30, 2025
Read More 🔽 https://t.co/NICwR68IVI
सीनियर मेन्स कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
एलिक अथानाजे, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, जोमेल वारिकन.
स्टार्टर कॉन्ट्रैक्ट– ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, जोहान लेने.
मेन्स एकेडमी- एकीम अगस्टे, रयान बंदू, जेडीया ब्लेड्स, रिवाल्डो क्लार्क, मावेंद्र डिंडयाल, जियोवोंटे डेपेइज़ा, नाथन एडवर्ड, डेमल एवलिन, अमारी गुड्रिज, मबेकी जोसेफ, जोहान लेने, ज़िशान मोटारा, केल्विन पिटमैन, रेनिको स्मिथ, कार्लोन टकेट.
वेस्टइंडीज महिला कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 2025-26
आलिया एलेने, शेमाइन कैंपबेल, डींड्रा डॉटिन, अफी फ्लेचर, जेनिलिया ग्लासगो, शॉनिशा हेक्टर, चिनेले हेनरी, ज़ैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, हेले मैथ्यूज, अश्मिनी मुनिसर, स्टैफनी टेलर, करिश्मा रामहरैक।
स्टार्टर कॉन्ट्रैक्ट– जहजारा क्लैक्सटन, रीलेना ग्रिमोंड.
वूमेन्स एकेडमी– अबीगैल ब्राइस, असाबी कॉलेंडर, नैजानी कंबरबैच, शबिका गजनबी, ब्रायना हैरीचरन, त्रिशन होल्डर, जेनाबा जोसेफ, निया लैचमैन, समारा रामनाथ, अमृता रामटहल, सेलेना रॉस, शुनेले सॉह, स्टेफी सोग्रीम, केट विल्मोट.
ये भी पढ़ें: मोहसिन नकवी ने ACC की बैठक में BCCI से मांगी माफी, ट्रॉफी देने को लेकर कही ये बात