---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: लॉर्ड्स में दिखी शुभमन गिल की चतुर कप्तानी, मास्टर स्ट्रोक कर गया काम, इंग्लिश खेमा हैरान

IND vs ENG: लॉर्ड्स के मैदान पर कप्तान शुभमन गिल की चतुर कैप्टेंसी देखने को मिली। गिल द्वारा खेला गया मास्टर स्ट्रोक भारतीय टीम के लिए काम कर गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jul 10, 2025 17:20
Nitish Kumar Reddy

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है। शुरुआती ओवरों में संभलकर खेलने के बाद अंग्रेजों ने अपने दो बड़े विकेट 50 रनों के अंदर ही गंवा दिया है। कप्तान शुभमन गिल की चतुर कप्तानी के दम पर इंग्लिश टीम बैकफुट पर है। गिल द्वारा खेला गया मास्टर स्ट्रोक लॉर्ड्स में टीम इंडिया के लिए काम कर गया। भारतीय कैप्टन का एक बदलाव वो काम कर गया, जो 10 ओवरों में बुमराह-सिराज और आकाशदीप की तिकड़ी भी नहीं कर सकी।

गिल का मास्टर स्ट्रोक कर गया काम

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही थी। 13 ओवर का खेल हो चुका था और अभी भी टीम इंडिया को पहले विकेट की तलाश थी। जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और सिराज पूरा जोर तो लगा रहे थे, लेकिन पहला विकेट हाथ नहीं लग रहा था। मैच की स्थिति को देखते हुए कप्तान गिल ने बड़ा दांव खेला और 14वें ओवर में ही गेंद नीतीश कुमार रेड्डी के हाथों में थमा दी। शुभमन का यह फैसला टीम इंडिया के लिए काम कर गया। नीतीश ने गेंद थामते ही बेन डकेट की 23 रनों की पारी का अंत कर दिया।

---विज्ञापन---

डकेट के पवेलियन लौटने के बाद अभी 2 गेंदें ही हुई थीं कि जैक क्राउली भी नीतीश के जाल में फंस गए। गेंद क्राउली के बल्ले से का भारी किनारा लेकर कीपर पंत के दस्तानों में समां गई। 43 के स्कोर पर बिना कोई विकेट गंवाए खेल रही इंग्लैंड ने एक रन जोड़कर 2 विकेट गंवा दिए। नीतीश पर जताया गया कप्तान गिल का भरोसा एकदम सही साबित हुआ।

बुमराह की हुई वापसी

लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। दूसरे टेस्ट में आराम के बाद जसप्रीत बुमराह टीम में लौट आए हैं। बुमराह के आने से भारतीय बॉलिंग अटैक अब और भी मजबूत नजर आ रहा है। जस्सी के टीम में आने पर प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ा है। कृष्णा ने पहले और दूसरे दोनों ही टेस्ट में दिल खोलकर रन लुटाए थे। भारतीय टीम तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी है। बुमराह का साथ आकाशदीप और मोहम्मद सिराज देते हुए नजर आएंगे।

First published on: Jul 10, 2025 05:20 PM

संबंधित खबरें