IND vs SA 5th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पांचवें टी-20 मैच से पहले पूरा अहमदाबाद हाई अलर्ट पर है. दरअसल, हाल ही में अहमदाबाद के स्कूल और बड़ौदा के कलेक्टर ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. यही कारण है कि नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के बाहर जबरदस्त चेकिंग की जा रही है. स्टेडियम के बाहर बॉम्ब और डॉग स्क्वॉड की टीमें पहुंची हैं और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है. मैदान के आसपास सुरक्षा का घेरा तैयार किया गया है. मैच से पहले पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
स्टेडियम के बाहर जबरदस्त चेकिंग जारी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पांचवें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के बाहर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मैच से दो दिन पहले पुलिस को एक स्कूल और कलेक्टर ऑफिस को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल आया था.
ये भी पढ़ें: KKR के 2 करोड़ी खिलाड़ी ने बल्ले से किया धूम-धड़ाका, महज इतनी गेंदों में फिफ्टी जड़ बजाई गेंदबाजों की बैंड
यही वजह है कि प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. स्टेडियम के बाहर बॉम्ब और डॉग स्क्वॉड की टीमें भी पहुंची हुई हैं, जो ग्राउंड के बाहर चप्पे-चप्पे की तलाशी कर रही हैं. मैदान के आसपास के इलाके में भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. हर छोटी से लेकर बड़ी गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
कोहरे की भेंट चढ़ा था चौथा टी-20
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला कोहरे की भेंट चढ़ गया था. घने कोहरे की वजह से मैच का टॉस भी नहीं हो सका था. टी-20 इंटरनेशनल में यह पहला मौका था जब कोई मुकाबला कोहरे के कारण रद्द किया गया था. पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया अभी 2-1 से आगे है. तीसरे टी-20 में टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा था. गेंदबाज बेहतरीन लय में दिखाई दिए थे, तो बल्लेबाजों ने भी चौके-छक्कों की बरसात की थी.










