---विज्ञापन---

क्रिकेट

हिंसक प्रदर्शन से नेपाल को बड़ा झका, छीने गए वर्ल्ड कप के मैच, काठमांडू को मिली थी बड़ी जिम्मेदारी

Women blind t20 world cup 2025: नेपाल की राजधानी काठमांडू को बड़ा झटका लगा है. भारत में इस साल नवंबर में होने वाले पहले महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए उसे न्यूट्रल वेन्यू से हटा दिया गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 12, 2025 11:48
Women blind t20 world cup 2025

Women blind t20 world cup 2025: नेपाल इस वक्त सबसे चर्चित देश है. चर्चित इसलिए, क्योंकि वहां में GEN-Z के आंदोलन के बाद तख्ता पटल हो गया है. भ्रष्टाचार के खिलाफ लोग सड़कों पर हैं और पूरे देश में उथल-पुथल मची हुई है.  खासकर राजधानी काठमांडू जल रही है. इस बवाल के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भी रिजाइन कर चुके हैं. इस बीच नेपाल को एक और बड़ा झटका लगा है. इस साल नवंबर में महिला टी20 ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप के लिए काठमांडू को तटस्थ स्थल चुना गया था, जिसे अब हटा दिया गया है. अब  पाकिस्तान के मैचों की मेजबानी के लिए दूसरी विकल्प की तलाश हो रही है.

नेपाल में चल रही राजनीतिक अस्थिरता और हिंसक प्रदर्शनों के चलते काठमांडू अब न्यूट्रल वेन्यू नहीं होगा. भारत में महिला टी20 ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप होने जा रहा है. यह ऐतिहासिक टूर्नामेंट 11 से 25 नवंबर तक चलेगा. इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और अमेरिका की टीमें हिस्सा ले रही हैं.

---विज्ञापन---

महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 मूल रूप से नई दिल्ली और बेंगलुरु में खेला जाना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीत टकराव और तनाव के चलते पाकिस्तान के मैचों के लिए काठमांडू को न्यूट्रल वेन्यू के रूप में चुना गया थ, लेकिन अब वहां के हालात ठीक नहीं हैं. इसलिए नए न्यूट्रल वेन्यू की खोज जारी है. इस बारे में भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (सीएबीआई) ने बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया कि ‘काठमांडू को तीसरे मेजबान शहर के रूप में चुना गया था, जहां पाकिस्तान के मैच होने थे. लेकिन नेपाल की मौजूदा अशांत स्थिति को देखते हुए एक वैकल्पिक स्थान पर विचार किया जा रहा है.’

7 टीमों के बीच होंगे 21 लीग मैच

इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप आयोजित होगा. इसमें कुल 21 लीग मैच, दो सेमीफाइनल और एक फाइनल तय है. 7 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. इस विश्व कप के लिए भारत में 56 खिलाड़ियों की खोज के बाद टीम सिलेक्शन हुआ है.

भारतीय टीम की कमान किसके हाथ?

भारतीय टीम कप्तान दीपिका टीसी हैं, जबकि उपकप्तान गंगा एस कदम बनाई गई हैं. इन दोनों को पिछले प्रदर्शन के आधार पर जिम्मेदारी मिली है. आपको यहां ये भी बता दें कि भारतीय महिला ब्लाइंड टीम ने साल के 2023 आईबीएसए वर्ल्ड खेलों में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. ये वही मौका था जब आईबीएसए वर्ल्ड खेलों में क्रिकेट का डेब्यू हुआ था. टीम इंडिया ने खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी.

भारतीय महिला स्क्वाड

बी1 कैटेगरी – सिमू दास (दिल्ली), पी.करुणा कुमारी (आंध्र प्रदेश), अनु कुमारी (बिहार), जमुना रानी टुडू (ओडिशा), काव्या वी (कर्नाटक).

बी2 कैटेगरी – अनेखा देवी (दिल्ली), बसंती हंसदा (ओडिशा), सिमरनजीत कौर (राजस्थान), सुनीता सराठे (मध्य प्रदेश), पार्वती मारंडी (ओडिशा).

बी3 कैटेगरी – दीपिका टीसी (कर्नाटक – कप्तान), फूला सोरेन (ओडिशा), गंगा एस कदम (महाराष्ट्र), काव्या एनआर (कर्नाटक), सुषमा पटेल (मध्य प्रदेश), दुर्गा येवले (मध्य प्रदेश)

ये भी पढ़ें: मेसी के बाद Cristiano Ronaldo भी आएंगे भारत, जानिए कब, कहां और किस टीम के खिलाफ हो सकता है मैच

‘खिलाड़ियों को घर जलाने की धमकी’, IND vs PAK मैच से पहले शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर

First published on: Sep 12, 2025 11:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.