IND vs ENG: शुभमन गिल के लिए बतौर बल्लेबाज इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों ही टेस्ट मैच कमाल के रहे हैं। चार पारियों में ही गिल 146 की औसत से 585 रन ठोक चुके हैं। गिल के बल्ले पर लगाम लगाने में इंग्लिश गेंदबाज अब तक पूरी तरह से बेअसर रहे हैं। एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय कप्तान ने दोनों पारियों को मिलाकर 430 रन ठोक डाले थे। टीम इंडिया का खेमा लॉर्ड्स में भी गिल से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगा। हालांकि, मेजबान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का कहना है कि गिल के बल्ले पर ब्रेक लगाने के लिए इंग्लिश खेमे ने प्लान तैयार कर लिया है।
गिल के लिए मास्टर प्लान तैयार!
बेन स्टोक्स ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए कहा, “हां, देखिए हमने सभी भारतीय बल्लेबाजों के लिए प्लान तैयार कर रखा है। मगर बढ़िया प्लेयर्स को अच्छा खेलने की अनुमति है और गिल ने पहले दो टेस्ट मैचों में कमाल की बल्लेबाजी की है।” स्टोक्स का मानना है कि जोफ्रा आर्चर तीसरे टेस्ट मैच में अहम किरदार निभा सकते हैं। उन्होंने कहा, “हम जोफ्रा आर्चर के आने से काफी उत्साहित हैं। मुझे लगता है कि आर्चर जब-जब इंग्लैंड के लिए खेले हैं, तो गेंद हाथ में आने पर उन्होंने मैच का रुख पलटा है। मेरे हिसाब से इस चीज का एहसास विपक्षी टीम को भी होता है, क्योंकि उन्हें भी आर्चर की काबिलियत का पता है।”
जबरदस्त फॉर्म में गिल
शुभमन गिल के लिए यह सीरीज अब तक किसी खूबसूरत सपने सी साबित हो रही है। हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 147 रनों की दमदार पारी खेली थी। वहीं, एजबेस्टन टेस्ट की पहली इनिंग में गिल ने 269 रनों की यादगार पारी खेली। गिल बतौर कप्तान इंग्लैंड में दोहरा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने। दूसरी पारी में भी शुभमन का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 161 रन जड़े। एक टेस्ट में गिल 400 से अधिक रन बनाने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज बने।