BCCI secretary Devajit Saikia: मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर निकालने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच रिश्ते बहुत ज्यादा खराब हो गए हैं. जिसके कारण ही बीसीबी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत में खेलने से इनकार कर रही है. वेन्यू शिफ्ट होने को लेकर कई खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस बीच बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने बड़ा बयान दिया है. जिसको सुनकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगेगा.
बीसीसीआई ने अब वेन्यू शिफ्ट को लेकर तोड़ी चुप्पी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सदस्य भी अलग-अलग बयान इस मामले में दे रहे हैं. जिसके कारण ही मीडिया पर इस विवाद को लेकर कई खबरें चल रही हैं. जिसके लेकर आईएएनएस से बात करते हुए बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, ‘बांग्लादेश के मैच चेन्नई या कहीं और शिफ्ट करने के मामले में BCCI को कोई जानकारी नहीं मिली है और यह हमारे कंट्रोल से बाहर है. यह BCB और ICC के बीच बातचीत का मामला है, क्योंकि ICC ही गवर्निंग बॉडी है. अगर ICC हमें जगह बदलने के बारे में कोई फैसला बताता है, तो होस्ट होने के नाते BCCI जरूरी कदम उठाएगा. अभी, हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं है.’
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले वैभव सूर्यवंशी का इंग्लैंड के खिलाफ नहीं चला बल्ला, सस्ते में लौटे पवेलियन
बीसीबी को लगा बड़ा झटका
लंबे समय से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड दावा कर रहा है कि उनकी टीम भारत में सुरक्षित नहीं है. ऐसे में वो भारत में जाकर टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहती है. जिसका फायदा उठाकर ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब आईसीसी को ऑफर दिया है कि वो बांग्लादेश के मुकाबले होस्ट करने को तैयार हैं. आपको बता दें कि भारत के साथ ही साथ श्रीलंका भी इस आईसीसी टूर्नामेंट को होस्ट कर रहा है. ऐसे में पाकिस्तान का ये बयान सभी के समझ से परे हैं. हालांकि आईसीसी ने फिलहाल इस पूरे मामले पर ही चुप्पी साध रखी है.
‘ये भी पढ़ें: टीम इंडिया पर आफत का ‘ट्रिपल’ अटैक, बीसीसीआई और गौतम गंभीर की बढ़ी परेशानी










