Asia Cup 2025 Trophy: एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर एसीसी की मीटिंग में जमकर बवाल हुआ. बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी के सामने एशिया कप की ट्रॉफी और भारतीय प्लेयर्स के मेडल वापस लौटाने की मांग की, लेकिन पीसीबी अध्यक्ष अपनी घटिया हरकतों से एक बार फिर बाज नहीं आए. नकवी पूरी मीटिंग के दौरान भारतीय टीम को ट्रॉफी देने के लिए एक बार भी राजी नहीं हुए.
यहां तक कि नकवी ने शुरुआत में अपने स्पीच में टीम इंडिया को एशियाई चैंपियन बनने की बधाई तक नहीं दी. गौरतलब है कि भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को पटखनी देते हुए एशिया कप के खिताब को अपने नाम किया था. हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार ने मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद नकवी ट्रॉफी और इंडियन प्लेयर्स के मेडल लेकर चलते बने थे.
एसीसी मीटिंग में मचा बवाल
एशिया कप ट्रॉफी का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, दुबई में हुई एसीसी की मीटिंग में ट्रॉफी को लेकर जमकर बवाल मचा. बीसीसीआई की ओर से इस मीटिंग में हिस्सा लेने उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव देवजीत सैकिया पहुंचे थे. भारतीय बोर्ड ने कहा कि टीम इंडिया ने खिताब को अपने नाम किया है ऐसे में उन्हें ट्रॉफी और मेडल वापस दिए जाने चाहिए.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: ‘पाकिस्तान ने बच्चे खेलने भेज दिए…’Kuldeep Yadav ने कुछ यूं उड़ाया था पड़ोसी मुल्क के बैटर्स का मजाक
राजीव शुक्ला ने मांग रखी कि मोहसिन नकवी एशिया कप की ट्रॉफी और प्लेयर्स के मेडल को एसीसी के ऑफिस पहुंचा दें और वहां से इसको बोर्ड भारत वापस ले आएगा. हालांकि, नकवी अपनी जिद पर अड़े रहे और उन्होंने एक बार भी ट्रॉफी लौटाने की बात पर हामी नहीं भरी. बीसीसीआई ने साफ किया है कि वह इस साल के आखिर में होने वाली आईसीसी की मीटिंग में मोहसिन नकवी की शिकायत करेंगे.
भारतीय टीम ने नकवी से नहीं ली थी ट्रॉफी
बीसीसीआई ने मीटिंग में पीसीबी अध्यक्ष के खिलाफ सख्त रुख अपनाया. माना जा रहा है कि इस मामले का हाल निकालने के लिए एसीसी की एक और मीटिंग जल्द ही होगी, जिसमें इस विवाद को लेकर फिर से चर्चा की जाएगी. बता दें कि भारतीय टीम ने खिताब को जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था.
इसके साथ ही इंडियन प्लेयर्स मेडल लेने भी नहीं पहुंचे थे. फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाई थी. तिलक वर्मा ने दबाव में बैटिंग करते हुए 69 रनों की दमदार पारी खेली थी. वहीं, गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने कहर बरपाते हुए 4 विकेट अपनी झोली में डाले थे.