---विज्ञापन---

क्रिकेट

ACC मीटिंग में राजीव शुक्ला ने मोहसिन नकवी को लताड़ा, एशिया कप की ट्रॉफी को लेकर मचा जमकर बवाल

BCCI vs Mohsin Naqvi: एसीसी की दुबई में हुई मीटिंग में एशिया कप की ट्रॉफी को लेकर जमकर घमासान मचा. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मोहसिन को खूब लताड़ा. भारतीय बोर्ड ने साफ किया कि टीम इंडिया ने टूर्नामेंट जीता है ऐसे में ट्रॉफी और प्लेयर्स के मेडल पीसीबी अध्यक्ष को हर हाल में लौटाने होंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 1, 2025 00:05

Asia Cup 2025 Trophy: एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर एसीसी की मीटिंग में जमकर बवाल हुआ. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मोहसिन नकवी के सामने एशिया कप की ट्रॉफी और भारतीय प्लेयर्स के मेडल वापस लौटाने की मांग की, लेकिन पीसीबी अध्यक्ष अपनी घटिया हरकतों से एक बार फिर बाज नहीं आए. नकवी पूरी मीटिंग के दौरान भारतीय टीम को ट्रॉफी देने के लिए एक बार भी राजी नहीं हुए.

यहां तक कि नकवी ने शुरुआत में अपने स्पीच में टीम इंडिया को एशियाई चैंपियन बनने की बधाई तक नहीं दी. गौरतलब है कि भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को पटखनी देते हुए एशिया कप के खिताब को अपने नाम किया था. हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार ने मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद नकवी ट्रॉफी और इंडियन प्लेयर्स के मेडल लेकर चलते बने थे.

---विज्ञापन---

एसीसी मीटिंग में मचा बवाल

एशिया कप ट्रॉफी का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, दुबई में हुई एसीसी की मीटिंग में ट्रॉफी को लेकर जमकर बवाल मचा. बीसीसीआई की ओर से इस मीटिंग में हिस्सा लेने उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव देवजीत सैकिया पहुंचे थे. भारतीय बोर्ड ने कहा कि टीम इंडिया ने खिताब को अपने नाम किया है ऐसे में उन्हें ट्रॉफी और मेडल वापस दिए जाने चाहिए.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: ‘पाकिस्तान ने बच्चे खेलने भेज दिए…’Kuldeep Yadav ने कुछ यूं उड़ाया था पड़ोसी मुल्क के बैटर्स का मजाक

---विज्ञापन---

राजीव शुक्ला ने मांग रखी कि मोहसिन नकवी एशिया कप की ट्रॉफी और प्लेयर्स के मेडल को एसीसी के ऑफिस पहुंचा दें और वहां से इसको बोर्ड भारत वापस ले आएगा. हालांकि, नकवी अपनी जिद पर अड़े रहे और उन्होंने एक बार भी ट्रॉफी लौटाने की बात पर हामी नहीं भरी. बीसीसीआई ने साफ किया है कि वह इस साल के आखिर में होने वाली आईसीसी की मीटिंग में मोहसिन नकवी की शिकायत करेंगे.

भारतीय टीम ने नकवी से नहीं ली थी ट्रॉफी

राजीव शुक्ला ने मीटिंग में पीसीबी अध्यक्ष के खिलाफ सख्त रुख अपनाया. माना जा रहा है कि इस मामले का हाल निकालने के लिए एसीसी की एक और मीटिंग जल्द ही होगी, जिसमें इस विवाद को लेकर फिर से चर्चा की जाएगी. बता दें कि भारतीय टीम ने खिताब को जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था.

इसके साथ ही इंडियन प्लेयर्स मेडल लेने भी नहीं पहुंचे थे. फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाई थी. तिलक वर्मा ने दबाव में बैटिंग करते हुए 69 रनों की दमदार पारी खेली थी. वहीं, गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने कहर बरपाते हुए 4 विकेट अपनी झोली में डाले थे.

ये भी पढ़ें: UPL 2025: मयंक मिश्रा फिर बने बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली, देहरादून वॉरियर्स को जीत दिलाने में निभाई अहम भूमिका

First published on: Sep 30, 2025 08:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.