---विज्ञापन---

क्रिकेट

भारत की जीत पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का आया चौंकाने वाला रिएक्शन, भारतीय बल्लेबाजी पर कह दी बड़ी बात!

IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज तो चल रही है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीमें भी आमने-सामने हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टीम इंडिया की जीत पर चौंकाने वाला रिएक्शन दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 7, 2025 13:49
Pat Cummins
Pat Cummins

IND vs ENG: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के बाद बैक टू बैक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। मौजूदा श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुई सीरीज के बाद जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच भी टेस्ट सीरीज हो रही है। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज तो चल रही है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीमें भी आमने-सामने हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टीम इंडिया की जीत पर चौंकाने वाला रिएक्शन दिया है। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों पर भी कमेंट किया है।

पैट कमिंस का चौंकाने वाला रिएक्शन आया 

वेस्टइंडीज में जहां गेंदबाजों की चांदी है तो वहीं इंग्लिश सरजमीं पर बल्लेबाजों का बोलबाला है। बर्मिंघम टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रेनेडा में ऑस्ट्रेलिया ने जीता। लगातार दूसरा मुकाबला जीतने के बाद पैट कमिंस ने कहा, ‘मैं भारत और इंग्लैंड की सीरीज नहीं देख रहा था। हो सकता है मार्नस लाबुशेन ने अपनी नजर बनाई हो। उन मैदानों पर गेंदबाज कौन ही बनना चाहेगा? मै बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। इस हफ्ते टेस्ट क्रिकेट देखा, दोनों मुकाबलों की अगर तुलना करें तो ऐसा लगा जैसे कोई 2 अलग-अलग खेल चल रहा हूं। मुझे देखकर लग रहा है कि यह एक अच्छी सीरीज है। मैंने हालांकि मैच नहीं देखा, लेकिन स्कोर देखा है।’

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by ICC (@icc)

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का रहा है जलवा 

बारबाडोस में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। जहां पर 3 पारियों में तो 200 रनों का भी आंकड़ा पार नहीं हुआ। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बार 300 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट मैच में भी कुछ ही हाल नजर आया। इस मुकाबले में तो एक भी पारी में 300 रन नहीं बने। जबकि 1 बार तो 150 रन भी नहीं बने। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड में खेले गए 2 मैचों में 5 बार 400 रनों का आंकड़ा टीमों ने पार किया। वहीं 2 बार 350 रनों से ज्यादा बने हैं। जिससे साफ हो गया है कि इंग्लैंड में बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: जय शाह के बाद एक और भारतीय की हुई ICC में एंट्री, संभालने वाले हैं बड़ी जिम्मेदारी

First published on: Jul 07, 2025 01:49 PM

संबंधित खबरें