---विज्ञापन---

क्रिकेट

AUS U19 vs IND U19: पहले वैभव फिर उनके साथी ने भी ठोका शतक, वनडे के बाद टेस्ट में भी मचाया तहलका

Vedant Trivedi scored a brilliant Hundred: इन दिनों भारत की अंडर 19 टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. पहला यूथ वनडे सीरीज हुई. अब यूथ टेस्ट शुरू हो गया है. पहले मैच के दूसरे दिन भारत के लिए दो शतक लगे. वैभव सूर्यवंशी ने 78 बॉल पर सेंचुरी ठोकी, उनके बाद उनके टीम मेट वेदांत ने भी बल्ले से कमाल किया

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Oct 1, 2025 11:00
Australia U19 vs India U19 Vedant Trivedi
Australia U19 vs India U19 Vedant Trivedi

AUS U19 vs IND U19: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अपनी खास पहचान बनाई है. जिसके बाद से ही वो चर्चा में बने हुए हैं. इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंडर 19 टीम के लि यूथ टेस्ट खेल रहे वैभव ने पहले मैच की पहली पारी में शतक ठोककर सुर्खियां बटोरीं. लेकिन हम यहां वैभव की बात हीं करेंगे, यहां उस खिलाड़ी की बात होगी, जिसने वैभव के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के गेंदबाजों के जमकर कुटाई की. पहले वैभव ने 86 बल पर 113 रन कूटे, जब वो आउट हो गए तो उनके साथी ने मोर्चा संभाला और शतक ठोक तलहका मचा दिया.

यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि वेदांत त्रिवेदी हैं, जिन्होंने पहले वनडे सीरीज में कमाल किया और अब यूथ टेस्ट की पहली ही पारी में भारत की अंडर 19 टीम के लिए कमाल की सेंचुरी बनाई. इस खिलाड़ी ने 134 बॉल पर शतक पूरा किया, जिसमें 15 चौके शामिल रहे. वेदांत नंबर 4 पर बैटिंग करने उतरे थे और उन्होंने कमाल की बैटिंग की. खबर लिखे जाने तक ये खिलाड़ी 169 बॉल पर नाबाद 116 रन बना चुका है.

---विज्ञापन---

कौन हैं वेदांत त्रिवेदी?

दरअसल, वेदांत और वैभव इस वक्त अंडर 19 टीम में एक साथ ही खेल रहे हैं, वैभव जहां बिहार से आते हैं तो वहीं वेदांत गुजरात के अहमदाबाद से ताल्लुक रखते हैं. वेदांत की उम्र अभी 18 साल है. वो एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं. दाएं हाथ से बढ़िया बल्लेबाजी के साथ ही वो राइट आर्म लेगब्रेक भी करते हैं.

---विज्ञापन---

वनडे सीरीज के बाद टेस्ट में भी जलवा

वेदांत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंडर 19 टीम के लिए यूथ वनडे सीरीज के तीन मैचों में 61, 26 और 86 रनों की पारियां खेलकर सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद अब टेस्ट की पहले मैच की पहली ही पारी में उनका बल्ला बोला है. वैभव के कमाल के बीच वेदांत ने भी अपना नाम क्रिकेट फैन तक पहुंचाने की कोशिश की है. अब देखना होगा कि वो इस पारी को कितना बड़ा कर पाते हैं.

मैच का लेखा जोखा

अगर मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 243 रन बनाए थे. अब भारत की अँडर 19 टीम पहली इनिंग में बैटिंग कर रही है. दूसरे दिन के तीसरे सेशन में खबर लिखे जाने तक उसने 6 विकेट खोकर 338 रन बना लिए हैं. वेदांत 116 जबकि खिलान पटेल 4 रनों पर नाबाद हैं. भारत इस पारी में 96 रनों की लीड ले चुका है. आज अभी करीब 25 ओवरों का खेल बाकी है. देखना होगा कि टीम इंडिया कितने रनों की लीड हासिल कर पाती है.

ये भी पढ़ें: NZ vs AUS T20I Series: चेहरे पर आए टांके, नाक के पास लगा कट, पूरी सीरीज से बाहर हुआ ये मैच विनर

ILT20: इस टीम ने चमकाई पीयूष चावला की किस्मत, 38 साल की उम्र में यहां दिखाएंगे जलवा

First published on: Oct 01, 2025 11:00 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.