---विज्ञापन---

क्रिकेट

पलट गया एशेज सीरीज का इतिहास! ऑस्ट्रेलिया ने 2 दिन में जीता पर्थ टेस्ट, ट्रेविस हेड ने मचाया कोहराम

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से धो डाला. एशेज सीरीज के इतिहास में पहली बार कंगारू टीम ने किसी टेस्ट मैच को सिर्फ 2 दिन में जीता है. ट्रेविस हेड ने बल्ले से कोहराम मचाते हुए तूफानी शतक जमाया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Nov 22, 2025 15:27
Travis Head

AUS vs ENG: एशेज सीरीज के इतिहास में जो कभी नहीं हुआ था वो ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ के मैदान पर कर दिखाया है. कंगारू टीम ने पहले टेस्ट मैच को सिर्फ 2 दिन के अंदर ही जीत लिया. इंग्लैंड से मिले 205 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने हंसते-खेलते हुए सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने कोहराम मचाते हुए तूफानी शतक जमाया और मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर डाला. हेड के बल्ले से 83 गेंदों में 123 रनों की यादगार पारी निकली. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

---विज्ञापन---

2 दिन में जीता ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 2 दिन में पर्थ के मैदान पर इंग्लैंड का काम तमाम कर दिया है. पहले टेस्ट को कंगारू टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया. इंग्लैंड से मिले 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड और जेक वेदराल्ड ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े. वेदराल्ड तो 23 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन हेड ने दूसरे छोर से अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी.

हेड ने अपना अर्धशतक सिर्फ 36 गेंदों में पूरा किया. फिफ्टी जमाने के बाद हेड और भी आक्रामक हो गए और उन्होंने 69 गेंदों में अपना शतक ठोक डाला. 83 गेंदों की अपनी पारी में हेड ने 16 चौके और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 123 रनों की विस्फोटक पारी खेली. हेड के आगे इंग्लिश बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया. वहीं, नंबर तीन पर उतरे मार्नस लाबुशेन ने भी 49 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली.

---विज्ञापन---

स्टार्क-बोलैंड ने बरपाया कहर

बल्लेबाजी में अगर ट्रेविस हेड ने कोहराम मचाया, तो गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क और बोलैंड ने महफिल लूटी. स्टार्क ने पूरे मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किए. 35 साल में स्टार्क यह कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने. स्टार्क को दूसरे छोर से बोलैंड का भी दूसरी इनिंग में अच्छा साथ मिला.

एक समय पर इंग्लैंड 65 के स्कोर पर सिर्फ एक विकेट खोकर अच्छी स्थिति में दिखाई दे रही थी, लेकिन इसके बाद टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. बोलैंड और स्टार्क ने मिलकर 7 विकेट निकाले और दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 164 रन बनाकर ढेर हो गई. टीम की तरफ से सर्वाधिक 37 रन गस एटकिंसन ने बनाए, जबकि ओली पोप ने 33 रन बनाए.

First published on: Nov 22, 2025 03:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.