---विज्ञापन---

क्रिकेट

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई U19 टीम का ऐलान, पीली जर्सी में दिखेंगे दो भारतीय मूल के खिलाड़ी

टीम इंडिया की U19 टीम जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने वाली है। भारतीय टीम का ऐलान हो गया था और अब ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया। इसमें दो भारतीय मूल के खिलाड़ी भी हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 8, 2025 08:05
Australia
ऑस्ट्रेलियाई U19 टीम का ऐलान

Australia U19 Team Announced: ऑस्ट्रेलिया और भारत के नौजवानों के बीच अगले महीने से सीरीज देखने को मिलने वाली है। टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो गया और अब ऑस्ट्रेलियाई अंडर 19 टीम की घोषणा भी हो गई है। बड़ी बात यह है कि पीली जर्सी में दो भारतीय मूल के खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे।

ऑस्ट्रेलियाई U19 टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए 15 सदस्यों की अंडर 19 टीम का ऐलान कर दिया है, जो भारत के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। दो भारतीय मूल के प्लेयर यश देशमुख और आर्यन शर्मा ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में खेलेंगे।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलियाई अंडर 19 टीम: साइमन बज, एलेक्स टर्नर, स्टीव होगन, विल मालाजक्जुक, यश देशमुख, टॉम होगन, आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स, हेडन शिलर, चार्ल्स लैचमंड, बेन गॉर्डन, विल बैरोम, केसी बार्टन, एलेक्स ली यंग और जेडन ड्रेपर

ट्रैवल रिजर्व: ज़ेड हॉलिक, टॉम पैडिंगटन और जूलियन ऑस्बोर्न

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया और भारत की U19 टीम के बीच कब होंगे मैच?

ऑस्ट्रेलिया और भारत के नौजवानों के बीच 21 सितंबर 2025 से श्रृंखला शुरू होने वाली है। दोनों अंडर 19 टीमें कुल 3 वनडे और 2 चार दिवसीय टेस्ट मैच खेलने वाली हैं। नीचे इसका पूरा शेड्यूल है:

वनडे सीरीज

पहला यूथ वनडे: 21 सितंबर 2025 (इयन हेली ओवल, ब्रिस्बेन)

दूसरा यूथ वनडे: 24 सितंबर 2025 (इयन हेली ओवल, ब्रिस्बेन)

तीसरा यूथ वनडे: 26 सितंबर 2025 (इयन हेली ओवल, ब्रिस्बेन)

टेस्ट सीरीज

पहला यूथ टेस्ट: 30 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 (इयन हेली ओवल, ब्रिस्बेन)

दूसरा यूथ टेस्ट: 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2025 (ग्रेट बैरियर रीफ एरीना, मकाय)

भारतीय U19 टीम का एक हफ्ते पहले हो गया था ऐलान

पिछले हफ्ते ही बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया था। भारतीय टीम की कमान आयुष म्हात्रे संभालने वाले हैं। टीम में वैभव सूर्यवंशी समेत कई सारे टैलेंटेड नाम मौजूद हैं।

भारतीय अंडर 19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नामान पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन और अमन चौहान

ये भी पढ़ें:- क्रिकेट से दूर… पर खेल से नहीं, MS Dhoni ने चेन्नई के फैंस को दिया बड़ा तोहफा, शुरू किया नया बिजनेस

First published on: Aug 08, 2025 08:05 AM

संबंधित खबरें