---विज्ञापन---

क्रिकेट

पहले एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, स्टार ओपनर का ‘कटा पत्ता’, मार्नस लाबुशेन की धमाकेदार वापसी

Australia Announced Squad First Ashes Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 21 नवंबर से एशेज सीरीज की शुरुआत होने वाली है. उनके बीच कुल पांच मुकाबलों का आयोजन होगा और पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे. एक स्टार ओपनर को टीम में जगह नहीं मिली है, वहीं मार्नस लाबुशेन की धमाकेदार वापसी हो गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 5, 2025 07:54
Australia Squad First Test
ऑस्ट्रेलियाई टीम में किस-किस को मिली जगह?

Australia Squad First Ashes Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज की शुरुआत दो हफ्तों बाद होने वाली है. इस श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का ऐलान हो गया है. अभी सिर्फ पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान हुआ है. पैट कमिंस फिट नहीं हैं और वो पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. इसलिए स्टीव स्मिथ को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. टीम ने स्टार ओपनर सैम कोंस्टास को बाहर का रास्ता दिखा दिया है, वहीं मार्नस लाबुशेन की भी धमाकेदार वापसी हुई है.

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्ट के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. 21 नवंबर 2025 से पहले टेस्ट की शुरुआत होगी. मार्नस लाबुशेन को अपने शानदार प्रदर्शन का फल मिला और वो टीम में वापस आ चुके हैं. जेक वेदरल्ड को भी स्क्वाड में जगह मिली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद सैम कोंस्टास को बाहर कर दिया गया है.

---विज्ञापन---

हैरान करने वाली बात है कि मिचेल मार्श और मैट रेनशॉ के चुनाव पर भी चर्चा हो रही थी लेकिन दोनों को जगह नहीं मिली. पैट कमिंस इस समय फिट नहीं हैं और इस वजह से उन्हें पहले टेस्ट में जगह नहीं मिली है. हालांकि, आने वाले मैचों में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया जा सकता है.

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रैंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड और ब्यू वेबस्टर.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- बिग बैश लीग में नहीं खेलेंगे आर अश्विन, लगा 2.45 करोड़ का तगड़ा झटका! कारण आया सामने

द एशेज सीरीज का पूरा शेड्यूल

मैच तारीख टीमें जगह
पहला टेस्ट मैच 21 नवंबर 2025ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडपर्थ, पर्थ स्टेडियम
दूसरा टेस्ट मैच 4 दिसंबर 2025ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडब्रिस्बेन, द गाबा
तीसरा टेस्ट मैच 17 दिसंबर 2025ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडएडिलेड, एडिलेड ओवल
चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2025ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडमेलबर्न, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
पाँचवाँ टेस्ट मैच 4 जनवरी 2026ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडसिडनी, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

ये भी पढ़ें:- World Cup विनर कप्तान हरमनप्रीत और अमनजोत पर पैसों की बारिश, जीत के बाद हुईं ‘मालामाल’

First published on: Nov 05, 2025 07:37 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.