AUS vs SA: जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के साथ हो रही ट्राई सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। इस दौरे की शुरुआत 10 अगस्त से होगी। जहां पर 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे। इस दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान हो गया है। जहां पर टी20 और वनडे में अलग-अलग कप्तान नजर आने वाले हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। टीम युवा खिलाड़ियों पर निवेश कर रही है।
टीम में हो रहा है बड़ा बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 अगस्त को पहला टी20 मैच खेला जाएगा। टी20 फॉर्मेट में अफ्रीका की कप्तानी एडेन मार्करम के हाथों में होगी। ट्राई सीरीज में खेल रहे ज्यादातर युवा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेलते हुए नजर आएंगे। जिसमें डेवाल्ड ब्रेविस पर सभी की नजरें रहेगी। आईपीएल के बाद ब्रेविस अफ्रीका के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेल रहे हैं। वनडे फॉर्मेट की कप्तानी अभी भी टेम्बा बावुमा के हाथों में ही है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद पहली पारी बावुमा मैदान पर नजर आने वाले हैं। अफ्रीका की टीम में अब युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका मिल रहा है।
Markram, Bavuma return for SA’s white-ball tour of Australia 🇿🇦
More: https://t.co/Z9le0w4B5v pic.twitter.com/CHnUqtZD7c
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 24, 2025
यहां पर देखें दक्षिण अफ्रीका की टीम
टी20 टीम- एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन, रासी वैन डेर डूसन
वनडे टीम- टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोर्ज़ी, एडेन मार्करम, सेनुरान मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत का खेलना हुआ तय, जानिए किस नंबर पर कर सकते हैं बल्लेबाजी?