Travis Head AUS vs IND: सिडनी के मैदान पर ट्रेविस हेड एक बार फिर अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे. हेड ने आगाज तो दमदार किया, लेकिन वह 29 रन बनाने के बाद मोहम्मद सिराज का शिकार बने. हालांकि, अपनी इस पारी के दौरान हेड ने 6 दनदनाते हुए चौके जमाए.
29 रनों की अपनी पारी के दौरान हेड ने वनडे क्रिकेट में खास मुकाम हासिल कर लिया है. उन्होंने स्टीव स्मिथ और माइकल बेवन का बड़ा रिकॉर्ड एक झटके में चकनाचूर कर डाला है. हेड अपने इंटरनेशनल करियर में आठवीं बार सिराज की गेंद पर पवेलियन लौटे.
हेड के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि
ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में अपने 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं. हेड ने यह मुकाम सबसे कम इनिंग्स खेलते हुए हासिल किया है. हेड के बल्ले से 3 हजार रन सिर्फ 76 एकदिवसीय पारियों में निकले हैं. उन्होंने इस मामले में स्टीव स्मिथ और माइकल बेवन को पीछे छोड़ दिया है. स्मिथ ने यह उपलब्धि 79 मैचों में हासिल की थी, जबकि बेवन को 50 ओवर के फॉर्मेट में 3 हजार रन पूरे करने के लिए 80 इनिंग्स लगी थीं.
ये भी पढ़ें: AUS vs IND: सिडनी में कीजिए ‘द हिटमैन शो’ की तैयारी! रोहित मचाएंगे तीसरे वनडे में तबाही, आंकड़े दे रहे गवाही
गेंदों के लिहाज से हेड ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस फॉर्मेट में 3 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में हेड चौथे नंबर पर हैं. हेड ने सिडनी के मैदान पर शुरुआत धीमे अंदाज में की और शुरुआती 8 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाए. हालांकि, पारी के पांचवें ओवर में उन्होंने सिराज के खिलाफ ही दो चौके लगाते हुए अपने हाथ खोले. 6 चौकों की मदद से 29 रन बनाने के बाद हेड खतरनाक दिखाई दे रहे थे, लेकिन वह सिराज के जाल में एक बार फिर फंसकर रह गए.
8वीं बार सिराज ने किया चलता
इंटरनेशनल क्रिकेट में सिराज ने ट्रेविस हेड को यह आठवीं बार पवेलियन की राह दिखाई है. तीनों फॉर्मेट में कुल 19 बार हेड और सिराज का आमना-सामना हुआ है, जिसमें से 8 बार टीम इंडिया के फास्ट बॉलर ने कंगारू बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई है. इस सीरीज में भारतीय गेंदबाज हेड का बल्ला खामोश रखने में पूरी तरह से सफल रहे. पहले मैच में अर्शदीप सिंह ने हेड को सिर्फ 8 रनों के स्कोर पर चलता कर दिया था. वहीं, एडिलेड में हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलियाई बैटर को 28 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई.










