AUS vs ENG: गाबा टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया का धमाकेदार प्रदर्शन जारी रहा. जिसके कारण ही द एशेज 2025-26 में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-0 से आगे हो गई है. गाबा टेस्ट मैच के दौरान दूसरे दिन से लेकर चौथे दिन तक मेजबान टीम ने धमाल मचाया. जिसमें कप्तान स्टीव स्मिथ का नाम सबसे आगे रहा. चौथे दिन जब ऑस्ट्रेलिया जीत के बेहद करीब पहुंची तो उस समय मैदान पर स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर आपस में भिड़ते हुए नजर आए. जिसका वीडियो वायरल हो गया है.
भिड़ गए स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जब कप्तान स्टीव स्मिथ मैदान पर उतरे तो उनकी टीम जीत के बहुत करीब नजर आ रही थी. ऐसे समय में स्टीव स्मिथ खुलकर खेलते हुए नजर आ रहे थे. ऐसे समय में उन्होंने आर्चर को छेड़ते हुए कहा, ‘जब मैच में कुछ भी न हो, तब तेज गेंदबाजी करो, चैंपियन.’ इस बात को सुनकर आर्चर आवेश में आ गए और उन्होंने अगली गेंद बाउंसर फेंक दी. बाउंसर गेंद जब स्मिथ ने मिस किया तो आर्चर उन्हें कुछ बोलते हुए नजर आए. हालांकि वो सुनाई नहीं दिया. आर्चर के बात को इसके बाद स्टीव स्मिथ ने दिल पर ले लिया. उन्होंने उसके बाद आर्चर को 2 चौके और 1 छक्का जड़ दिया.
"Bowl fast when there's nothing going on champion."
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2025
Steve Smith v Jofra Archer was seriously spicy 🍿 #Ashes pic.twitter.com/jfa4PiZyb2
ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया में जीत बनी इंग्लैंड के लिए ‘सपना’! खत्म नहीं हो रहा हार का सिलसिला
आसानी से गाबा टेस्ट जीत गई ऑस्ट्रेलिया
बेन स्टोक्स ने इस पिंक बॉल टेस्ट मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जो रूट के नाबाद 138 रनों के बाद भी इंग्लिश टीम सिर्फ 334 रन ही बना सकी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 511 रन बना डाले. उनकी टीम को बड़ी लीड हासिल हो गई. दूसरी पारी में इंग्लिश टीम 241 रनों पर ही सिमट गई. जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम को मैच जीतने के लिए सिर्फ 65 रनों की लक्ष्य मिला. जिसे बेहद आसानी के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिर्फ 2 विकेट गंवा कर किया. ऑस्ट्रेलिया अगला टेस्ट जीतकर सीरीज को भी अपने नाम करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड की लगातार दूसरी हार से WTC Points Table में हुआ बड़ा फेरबदल! ऑस्ट्रेलिया की हुई बल्ले-बल्ले










