---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND-W vs ML-W: मलेशिया के खिलाफ पहला क्वार्टर फाइनल में भारत की आतिशबाजी, 15 ओवर में दिया 174 रनों का विशाल लक्ष्य

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच भारत और मलेशिया के बीच हांगझोऊ के पिंगफेंग कैम्पस स्टेडियम में खेला जा रहा है। जैसा की पहले से अंदेशा था, बारिश ने मैच में खलल डाला और सिर्फ 15 ओवर का कर दिया गया। […]

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Sep 21, 2023 09:49
IND-W vs ML-W
भारत बनाम मलेशिया।

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच भारत और मलेशिया के बीच हांगझोऊ के पिंगफेंग कैम्पस स्टेडियम में खेला जा रहा है। जैसा की पहले से अंदेशा था, बारिश ने मैच में खलल डाला और सिर्फ 15 ओवर का कर दिया गया। टॉस का बॉस मलेशिया ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। मलेशिया बारिश के बाद पिच का फायदा उठाना चाहते थे, लेकिन पासा उलटा पड़ गया और भारत ने मलेशियाई गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए।

शेफाली वर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक

भारत की ओर से ओपनिंग करने उतरी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने टीम को तेज शुरुआत दी। पहले ही ओवर से भारत की बल्लेबाजी मलेशिया पर भारी दिख रही थी। मंधाना 16 गेंद में 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद ऐसा लग रहा था कि टीम बैकफुट पर आ जाएगी, लेकिन शेफाली वर्मा और जेमिमाह रॉड्रिक्स ने रन रुकने नहीं दिए और 86 रनों की शानदार साझेदारी की। अब टीम काफी मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी थी, लग रहा था कि 150 का आंकड़ा मलेशिया के लिए बहुत होगा। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आई ऋचा घोष ने आखिरी के 7 गेंदों में ताबड़तोड़ 21 रन बनाकर टीम का स्कोर सिर्फ 15 ओवर में 173 पहुंचा दिया। मैच में शेफाली वर्मा ने 67 रनों की तूफानी पारी खेली है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- एक क्रिकेटर, जो हिन्दू था, लेकिन पाकिस्तान के लिए खेला; रिटायरमेंट के बाद देश छोड़ कर कनाडा में बसा

बारिश ने मैच में डाली खलल

मलेशिया टीम के लिए सिर्फ 15 ओवर में 174 रन बनाना आसान नहीं होगा। भारत की गेंदबाजी भी काफी मजबूत है। ऐसे में कयास लगाई जा रही है कि भारत आसानी के साथ इस मुकाबले को अपने नाम कर लेगा। हालांकि, मैच के दौरान मलेशियाई टीम जैसे ही चेज करने के लिए मैदान पर उतरी बारिश ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। अभी सिर्फ 2 गेंदों का ही खेल हो पाया था कि बारिश शुरु हो गई और सभी को वापस पवेलियन जाना पड़ा है। फिलहाल स्टेडियम को ढक दिया गया है। फैंस बारिश खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

First published on: Sep 21, 2023 09:45 AM

संबंधित खबरें