Suryakumar Yadav Captaincy: एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट किए. वो बल्लेबाजी करने ही नहीं आए, जबकि टीम के 8 विकेट गिर चुके थे. उनके पहले कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह की बल्लेबाजी आ गई. उनका ये एक्सपेरिमेंट फैंस के बीच काफी चर्चा का विषय बना है. खैर, टीम इंडिया ने 21 रन से मैच जीता। अब सुनील गावस्कर ने सूर्या की कप्तानी पर प्रतिक्रिया दी और उन्होंने सूर्या का समर्थन किया. वो खुश थे कि सूर्या आगे के लिए सोच रहे हैं और सभी को मुश्किल स्थिति के लिए तैयार कर रहे हैं.
कप्तानी में एक्सपेरिमेंट किंग बने सूर्या पर क्या बोले गावस्कर?
सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ सूर्या ने अच्छी बल्लेबाजी की थी और उन्हें प्रैक्टिस की जरूरत नहीं थी. इसी वजह से उन्हें अन्य लोगों को ऊपर भेजा. सुनील ने कहा, ‘अगर वो सिर्फ एक ओवर भी बल्लेबाजी करते, तो कुछ छक्के-चौके लगा सकते थे. ये उनके लिए अच्छा साबित हो सकता था। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह से बल्लेबाज की, शायद उन्हें बैटिंग अभ्यास की जरूरत नहीं थी. उन्होंने सोचा हो कि अगर भारतीय टीम किसी मैच में जल्दी विकेट खोता है, तो कुलदीप यादव की बल्लेबाजी काम आ सकती है. इसी वजह से उन्होंने शायद कुलदीप यादव को बल्लेबाजी करने भेजा.’
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: No Handshake विवाद के बाद सूर्या ने फिर किया पाकिस्तान टीम को इग्नोर, सुपर 4 के लिए भरी हुंकार
गावस्कर ने सूर्या के अजीबोगरीब फैसलों का भी जिक्र किया
बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा कि सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में डेथ ओवरों में खुद गेंदबाजी की थी. उन्होंने रिंकू सिंह को भी मौका दिया था. सुनील ने इसी की तारीफ की और कहा, ‘वो अलग तरीके से सोचते हैं. हमने श्रीलंका में देखा था, जहां उन्होंने गेंदबाजी की थी और रिंकू सिंह को भी गेंद थमाई थी. उन्होंने मैच बदल दिया था, जो भारत के हाथ से दूर जा रहा था. उन्होंने टीम को जीत दिलाई थी. वो अलग तरीके से सोचते हैं. शायद इसी वजह से उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की और कुलदीप एवं अर्शदीप सिंह को ऊपर भेजा.’
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच से बाहर होंगे अक्षर पटेल? ओमान के खिलाफ लगी चोट पर कोच ने दिया बड़ा अपडेट










