Asia cup 2025, Shubman gill: एशिया कप 2025 की तैयारियां पूरी हैं. 8 में से 7 टीमों का ऐलान भी हो चुका है. टीम इंडिया पहले ही घोषित हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में कप्तान सूर्यकुमार यादव के डिप्टी बनाए गए शुभमन गिल को लेकर बड़ा अपडेट आया है. उपकप्तान शुभमन गिल को टूर्नामेंट से पहले बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट देना होगा. इसके लिए गिल बुधवार को ही बेंगलुरु पहुंच चुके हैं.
दाएं हाथ के स्टार बैटर शुभमन गिल को जुलाई 2024 के बाद पहली बार भारतीय टी20 टीम में चुना गया है और एशिया कप में उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल रहने की पूरी संभावना है, क्योंकि वो उपक्तान हैं. आईपीएल 2025 और इंग्लैंड टूर पर दमदार प्रदर्शन के चलते उन्हें टी20 टीम में शामिल किया गया है. एशिया कप 2025 इस बार 9 सितंबर से शुरू होगा और भारत अपना पहला मुकाबला 10 तारीख को खेलेगा.
Team update 🇮🇳
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 29, 2025
🏃♂️ Shubman Gill will head to the NCA's Centre of Excellence in Bengaluru for a fitness test ahead of the #AsiaCup
✈️ The Indian team will assemble in Dubai on Sept 4, with their first net session scheduled for Sept 5 pic.twitter.com/dNWwrHbICV
बीमारी के बाद जरूरी हुआ टेस्ट
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि शुभमन गिल पिछले दिनों बीमार हो गए थे. लिहाजा वो दलीप ट्रॉफी 2025 में नॉर्थ जोन की ओर से खेल नहीं पाए. यही वजह है कि अब बीसीसीआई ने उन्हें फिटनेस टेस्ट से गुजरने को कहा है, हालांकि टेस्ट की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. फिर गिल यहीं से सीधे यूएई के लिए उड़ान भरेंगे, जहां एशिया कप होना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस जांच की जाएगी.
4 सितंबर को यूएई में जुटेगी टीम इंडिया
9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम 4 सितंबर तक यूएई में इकट्ठा होगी. इस बार खिलाड़ी अलग-अलग जगहों से सीधे दुबई रवाना होंगे. टीम इंडिया की पहली प्रैक्टिस सेशन 5 और 6 सितंबर को हो सकती है और इसके लिए आईसीसी अकादमी, दुबई को चुना गया है.
टीम इंडिया को है प्रैक्टिस की दरकार
अगले साल टी20 विश्व कप 2026 है. जिसे देखते हुए एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारतीय खिलाड़ियों ने मई में हुए आईपीएल के बाद से टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला है, ऐसे में उनकी प्रैक्टिस की कमी साफ दिख रही है, दूसरी तरफ, अन्य एशियाई टीमें अभी टी20 मुकाबलों में व्यस्त हैं. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच ट्राई-सीरीज़ खेली जा रही है, जबकि बांग्लादेश की टीम नीदरलैंड्स से भिड़ेगी वहीं श्रीलंका की टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है. ओमान और हांगकांग यूएई में अभ्यास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पापा के नक्शेकदम पर बेटी…WWE दिग्गज Roman Reigns ने फ्यूचर प्लान का किया खुलासा
Dream 11 पर अभी भी कमा सकते हैं लाखों रुपये का इनाम, जानिए ऐप ने कैसे बनाया प्लान B?