---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup 2025: ये 5 खिलाड़ी यूएई नहीं जाएंगे, BCCI ने बताया कब और कैसे मिलेगी टीम में एंट्री?

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए जब टीम इंडिया यूएई रवाना होगी तो उसके साथ 5 खिलाड़ी नहीं जाएंगे. ये वही प्लेयर हैं, जिन्हें बतौर रिजर्व रखा गया है. आइए जानते हैं ये फैसला क्यों लिया गया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Aug 30, 2025 11:40
Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का मंच तैयार है. टीम इंडिया 4 दिन बाद वहां के लिए उड़ान भरेगी. फाइनल स्क्वाड में कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जबकि रिजर्व के तौर पर 5 स्टार शामिल किए गए हैं. लेकिन 4 तारीख को सिर्फ फाइनल टीम में शामिल प्लेयर ही दुबई के लिए रवाना होंगे. जिन खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा गया है वो उड़ान नहीं भरेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह फैसला लिया है और इसके पीछे की वजह भी साफ की है. ये भी बताया गाया कि इन 5 खिलाड़ियों को कब टीम से बुलावा आ सकता है.

पीटीआई ने रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है कि 5 रिजर्व खिलाड़ी टीम के साथ यूएई नहीं जाएंगे. बोर्ड कहा कहना है कि अगर किसी रिप्लेसमेंट की जरूरत होगी तभी संबंधित खिलाड़ी को यूएई भेजा जाएगा. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिारी ने पीटीआई को बताया कि कम लोगों के साथ सफर करने की प्राथमिकता को देखते हुए ये फैसला किया गया है.

एशिया कप 2025 के लिए क्या है रिप्लेसमेंट रूल?

एशिया कप 2025 में रिजर्व खिलाड़ियों की तभी एंट्री हो सकती है, जब फाइनल स्क्वाड का कोई खिलाड़ी चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो जाए.इसके लिए टीम एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से उसके रिप्लेसमेंट (बदलाव) की रिक्वेस्ट कर सकती है. इस प्रोसेस में सबसे पहले टीम का मेडिकल स्टाफ चोटिल खिलाड़ी की पूरी जांच करेगा. फिर मेडिकल रिपोर्ट ACC की टेक्निकल कमेटी को भेजी जाएगी. टेक्निकल कमेटी रिपोर्ट की जांच करतेगी और तय करेगी खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर करना है या नहीं.

रिप्लेमेंट के तौर पर कौन सा खिलाड़ी आ सकता है?

रिप्लेसमेंट के तौर पर वही खिलाड़ी आ सकता है, जो चोटिल होने वाले खिलाड़ी जैसा होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम को कोई अनुचित फायदा ना मिले. जैसे अगर ओपनर चोटिल हो जाता है तो उसकी जगह दूसरा ओपनर ही शामिल किया जाएगा. अगर गेंदबाज चोटिल होता है तो उसकी जगह गेंदबाज ही टीम में आएगा. एक बार जब किसी खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर घोषित कर दिया जाता है, तो उसे वापस टीम में शामिल नहीं किया जा सकता.

4 सितंबर को यूएई पहुचेंगे सभी खिलाड़ी

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी 4 सितंबर को यूएई में जुटेंगे. सभी खिलाड़ी अलग-अलग शहरों से उड़ान भरेंगे.
5 और 6 सितंबर को प्रैक्टिस सेशन होने की खबर है. जिनमें खिलाड़ी अपनी तैयारियों को पुख्ता करेंगे.

पहला मैच कब खेलेगी टीम इंडिया?

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा जबकि फाइनल इसी महीने की 28 तारीख को रखा गया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया को ग्रुप ए में जगह मिली है. कुल 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. 14 सितंबर को टीम ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी. इससे पहले वो 10 सितंबर को यूएई से भिड़ेगी. तीसरा ग्रुप स्टेज मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ तय है.

एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम इस प्रकार है

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव

स्टैंडबाय प्लेयर्स: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल

ये भी पढ़ें: ACC बैठक में हारकर भी ‘जीत’ गई BCCI, एशिया कप पर मोहसिन नकवी ने मुंह की खाई!

First published on: Aug 30, 2025 11:40 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.