---विज्ञापन---

क्रिकेट

Ashes 2023: मैनचेस्टर टेस्ट में बारिश ने डाला खलल, जानें मैच ड्रॉ होने पर किस टीम को मिलेगा फायदा

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज के चौथे टेस्ट मैच में फिलहाल बारिश ने खलल डाल दिया है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में चौथे दिन की शुरुआत से ही तेज बारिश हो रही है जिसके चलते आउटफील्ड गिली है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Jul 22, 2023 16:06
Ashes 2023 ENG vs AUS Manchester Weather

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज के चौथे टेस्ट मैच में फिलहाल बारिश ने खलल डाल दिया है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में चौथे दिन की शुरुआत से ही तेज बारिश हो रही है जिसके चलते आउटफील्ड गिली है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन भर ये जारी रहेगा। रविवार को भी राहत मिलने के आासार कम है ऐसे में इसका एशेज सीरीज पर क्या असर पड़ने वाला है ये जानना बेहद जरूरी है।

मैच में आगे चल रही इंग्लैंड की टीम

मैनचेस्टर टेस्ट की बात करें तो इसमें फिलहाल इंग्लैंड की टीम को बढ़त हासिल है। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 317 रन ही बना पाई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 592 रन बना लिए और 274 रनों की लीड भी ले ली। इसके बाद दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब है। टीम ने 113 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी भी 162 रन पीछे है।

---विज्ञापन---

मैनचेस्टर में ऐसा रहेगा शनिवार और रविवार का मौसम

मैनचेस्टर की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को दिनभर बारिश के आसार हैं ऐसे में मैच शुरू होना काफी मुश्किल है। मैच का समय शाम को 6 बजे तक है लेकिन अगर बारिश रुक जाती है तो अंपायर शाम को 7:30 बजे तक मैच को आयोजित करवा सकते हैं। वहीं रविवार को भी तेज हवा के साथ बारिश के आसार जताए गए हैं। ऐसे में ये क्रिकेट फैंस और खासकर इंग्लैंड के लिए बुरी खबर है।

मैच ड्रॉ होने पर किस टीम को मिलेगा फायदा

अगर बारिश नहीं रुकती है या फिर मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो ये ड्रॉ कहलाएगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम इससे काफी खुश नजर आएगी। क्योंकि वे पहले ही सीरीज में 2-1 से आगे चल रहे हैं। मैच का ड्रॉ होने का ये भी मतलब है कि आखिरी मैच जीतने के बावजूद इंग्लैंड सीरीज पर कब्जा नहीं कर पाएगी और एशेज की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहने वाली है।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 22, 2023 04:02 PM

संबंधित खबरें